Bollywood

सनी देओल की ‘Gadar 2’ ने बनाया कमाई में नया रिकॉर्ड, पीछे छूटी पठान

Image credits: Facebook

'गदर 2' की बंपर कमाई जारी

'गदर 2' ( Gadar 2 ) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ अंदाज़ में कमाई कर रही है।  
 

Image credits: instagram

गदर 2 ने बनाया नया रिकॉर्ड

सनी देओल की गदर 2 ने रविवार 3 सितंबर को अपनी रिलीज के 24 वें दिन पूरे किए हैं ।  

Image credits: Facebook

'Gadar 2' ने पकड़ी रफ्तार

'Gadar 2' ने बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की स्पीड से 500 करोड़ की कमाई की है। सनी देओल की फिल्म  24 दिन में ऐसा कारनामा करने वाली पहली फिल्म बन गई है । 
 

Image credits: Facebook

गदर 2 ने पठान को पछाड़ा

साल 2023 की शुरुआत में रिलीज हुई शाहरुख खान की मूवी 'पठान' ने 28 दिन में 500 करोड़ की कमाई की थी । 

Image credits: Facebook

'गदर 2' ने 'बाहुबली 2' को भी छोड़ा पीछे

आदिपुरुष स्टार प्रभास की 'बाहुबली 2' एक ब्लाक बस्टर मूवी थी । हालांकि पांच सौ करोड़ की कमाई करने में इस फिल्म को 34 दिन लग गए थे । 

Image credits: Facebook

गदर 2 में मनीष वाधवा का दमदार रोल

गदर 2 में  तारा सिंह ( सनी देओल), सकीना ( अमीषा पटेल ) जीते ( उत्कर्ष शर्मा ) पाकिस्तानी आर्मी चीफ( मनीष वाधवा ) ने अहम रोल निभाया है । इस फिल्म को अनिल शर्मा ने निर्देशित किया है। 

Image credits: Instagram

गदर 2 की कहानी में ट्विस्ट

गदर 2 की कहानी  गदर - एक प्रेम कथा की कहानी से आगे बढ़ती है। इसमें सकीना की फैमिली तारा सिंह को सपोर्ट करती दिखती है। 

Image credits: instagram

गदर 2 की सक्सेस पार्टी

2 सितंबर की रात गदर 2 की सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें बॉलीवुड के तमाम टॉप स्टार शाहरुख खान, संजय दत्त, सलमान खान और आमिर खान ने शिरकत की थी ।  

Image credits: varinder chawla instagram

Gadar 2 की सक्सेस पर एकजुट हुआ बॉलीवुड, सनी के साथ खड़े दिखे ये एक्टर

Jawan का ट्रेलर रिलीज़, शाहरुख खान की मूवी की ऐसी है कहानी

'ड्रीम गर्ल 2' 50 करोड़ के पार, ऐसा करने वाली साल की 12वीं फिल्म बनी

शाहरुख खान की 'जवान' के एल्बम की लॉन्चिंग का नोट करें डेट और टाइम