Entertainment

किस नॉवेल पर बनी The Wheel Of Time, सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो

Image credits: Facebook

अमेजन प्राइम वीडियो का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो

The Wheel Of Time अमेजन प्राइम वीडियो का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो है।

Image credits: Facebook

2 साल बाद आ रहा है तीसरा सीजन

करीबन 2 साल बाद The Wheel Of Time का तीसरा सीजन आ रहा है। पहला सीजन 2021 में आया था।

Image credits: Facebook

क्या है The Wheel Of Time?

The Wheel Of Time अमेजन प्राइम वीडियो की फैंटेसी एडवेंचर वेब सीरीज है। 

Image credits: Facebook

The Wheel Of Time का दूसरा सीजन कब रिलीज होगा?

द व्हील ऑफ टाइम का सीजन 2 पहली सितम्बर को प्लेटफॉर्म पर दुनियाभर में 240 से अधिक देशों में एक साथ प्रसारित होगा।
 

Image credits: Facebook

फ्री में देख सकते हैं पहला सीजन

द व्हील ऑफ टाइम का पहला सीजन प्राइम वीडियो पर फ्री स्ट्रीम किया जा सकेगा। यह ऑफर एक महीने के लिए है।

Image credits: Facebook

किस नॉवेल पर बनी द व्हील ऑफ टाइम?

The Wheel Of Time रॉबर्ट जॉर्डन के उस नॉवेल पर बेस्ड है, जो सबसे ज्यादा बिकने वाली नॉवेल है। 

Image credits: Facebook

The Wheel Of Time की क्या है स्टोरी?

द व्हील ऑफ टाइम की स्टोरी एक भले फार्म ब्वॉय रैंड अलथोर के बारे में है। जिसे अपनी पहचान के बारे में पता चलता है कि वह द ड्रैगन रेबॉर्न है। 
 

Image credits: Facebook

बुरी शक्तियों से बचाने में जुटी है जादूगरों की फौज

उसे बचाने में जादूगरों की एक फौज जुटी है, ताकि वह बुरी शक्तियों से बचा रहे और बुरी ताकत न बन सके।

Image credits: Facebook

क्रिकेट के दीवाने हैं बॉलीवुड के ये 6 सुपरस्टार

गईं जेल,हुईं फरार,कौन है एक्ट्रेस चाहत पांडे जो चुनाव में ठोकेंगी ताल

नेचुरल नहीं थी श्रीदेवी की मौत, 5 साल बाद बोनी कपूर का SHOCKING खुलासा

पति से तलाक,लगा बैन,ऐसी रही माहिरा खान की लव-लाइफ