Entertainment
The Wheel Of Time अमेजन प्राइम वीडियो का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो है।
करीबन 2 साल बाद The Wheel Of Time का तीसरा सीजन आ रहा है। पहला सीजन 2021 में आया था।
The Wheel Of Time अमेजन प्राइम वीडियो की फैंटेसी एडवेंचर वेब सीरीज है।
द व्हील ऑफ टाइम का सीजन 2 पहली सितम्बर को प्लेटफॉर्म पर दुनियाभर में 240 से अधिक देशों में एक साथ प्रसारित होगा।
द व्हील ऑफ टाइम का पहला सीजन प्राइम वीडियो पर फ्री स्ट्रीम किया जा सकेगा। यह ऑफर एक महीने के लिए है।
The Wheel Of Time रॉबर्ट जॉर्डन के उस नॉवेल पर बेस्ड है, जो सबसे ज्यादा बिकने वाली नॉवेल है।
द व्हील ऑफ टाइम की स्टोरी एक भले फार्म ब्वॉय रैंड अलथोर के बारे में है। जिसे अपनी पहचान के बारे में पता चलता है कि वह द ड्रैगन रेबॉर्न है।
उसे बचाने में जादूगरों की एक फौज जुटी है, ताकि वह बुरी शक्तियों से बचा रहे और बुरी ताकत न बन सके।
क्रिकेट के दीवाने हैं बॉलीवुड के ये 6 सुपरस्टार
गईं जेल,हुईं फरार,कौन है एक्ट्रेस चाहत पांडे जो चुनाव में ठोकेंगी ताल
नेचुरल नहीं थी श्रीदेवी की मौत, 5 साल बाद बोनी कपूर का SHOCKING खुलासा
पति से तलाक,लगा बैन,ऐसी रही माहिरा खान की लव-लाइफ