Hindi

पति से तलाक,लगा बैन,ऐसी रही माहिरा खान की लव-लाइफ

Hindi

SRK की होरइन ने रचाई शादी

शाहरूख खान की होरइन रहीं माहिरा खान (Mahira Khan) ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सलीम संग शादी कर ली है। 

Image credits: instagram
Hindi

माहिरा ने दूसरी बार की नई जिंदगी की शुरुआत

माहिरा खान की लव लाइफ कुछ अच्छी नहीं रही। उनकी पहली शादी टूट गई और उन्होंने पति से तलाक ले लिया। अब उन्होंने दूसरी शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत की है। 
 

Image credits: Instagram
Hindi

2007 में की पहली शादी

माहिरा खान ने दोस्त रहे अली अस्करी से 2007 में शादी की थी लेकिन 8 साल बाद दोनों अलग हो गए। 
 

Image credits: Instagram
Hindi

शादी टूटने से दुखी थीं माहिरा

माहिरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उन्हें शादी टूटने से झटका लगा था। उन्होंने शादी को बचाने की लाख कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Image credits: Instagram
Hindi

एक बेटे की मां है माहिरा

माहिरा एक बेटे की मां है, जिसका नाम अजलान है। उन्होंने बताया कि वह बेटे को मां-बाप दोनों का प्यार दे रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

आसान नहीं रही माहिरा की लाइफ

2015 में तलाक हुआ। 2017 में वह SRK संग फिल्म 'रईस' में नजर आईं। इसके बाद बैन लग गया। इन सब चीजों से वह डिप्रेशन में चली गईं थीं। 
 

Image credits: Instagram
Hindi

दूसरी शादी में इमोश्नल दिखीं माहिरा

 

माहिरा की जिंदगी में कई सालों बाद खुशियां आईं हैं। जिसे देखकर वह भावुक हो गईं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फैंस दे रहे बधाई

माहिरा खान ने अचानक शादी कर हर किसी को शॉक कर दिया लेकिन फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। 

Image credits: Social Media

'चोपड़ा बनाम चड्ढा' के मैच में इस टीम ने जीती बाज़ी,देखें 9 तस्वीरें

साउथ के इस सुपरस्टार संग डेब्यू करेंगी रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी

Gandhi Jayanti: ये 8 फिल्में बताती हैं महात्मा गांधी के जीवन की सच्चाई

इस दिन रिलीज होगी भोजपुरी एक्टर यश कुमार की फिल्म 'एक था जोकर'