Entertainment
शाहरूख खान की होरइन रहीं माहिरा खान (Mahira Khan) ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सलीम संग शादी कर ली है।
माहिरा खान की लव लाइफ कुछ अच्छी नहीं रही। उनकी पहली शादी टूट गई और उन्होंने पति से तलाक ले लिया। अब उन्होंने दूसरी शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत की है।
माहिरा खान ने दोस्त रहे अली अस्करी से 2007 में शादी की थी लेकिन 8 साल बाद दोनों अलग हो गए।
माहिरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उन्हें शादी टूटने से झटका लगा था। उन्होंने शादी को बचाने की लाख कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
माहिरा एक बेटे की मां है, जिसका नाम अजलान है। उन्होंने बताया कि वह बेटे को मां-बाप दोनों का प्यार दे रही थीं।
2015 में तलाक हुआ। 2017 में वह SRK संग फिल्म 'रईस' में नजर आईं। इसके बाद बैन लग गया। इन सब चीजों से वह डिप्रेशन में चली गईं थीं।
माहिरा की जिंदगी में कई सालों बाद खुशियां आईं हैं। जिसे देखकर वह भावुक हो गईं।
माहिरा खान ने अचानक शादी कर हर किसी को शॉक कर दिया लेकिन फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।
'चोपड़ा बनाम चड्ढा' के मैच में इस टीम ने जीती बाज़ी,देखें 9 तस्वीरें
साउथ के इस सुपरस्टार संग डेब्यू करेंगी रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी
Gandhi Jayanti: ये 8 फिल्में बताती हैं महात्मा गांधी के जीवन की सच्चाई
इस दिन रिलीज होगी भोजपुरी एक्टर यश कुमार की फिल्म 'एक था जोकर'