केवल शाही शादियां ही नहीं राजस्थान कई फिल्मों का भी बन चुका है गांव
entertainment Sep 22 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
लीला पैलेस में शादी रचाएंगे परिणीति-राघव
परिणीति-राघव की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। दोनों राजस्थान के उदयपुर में स्थित लीला पैलेस में शादी रचाएंगे क्या आप जानते हैं राजस्थान केवल शादी नहीं कई फिल्मों का गवाह बना है।
Image credits: social media
Hindi
कई फिल्मों का गवाह बना राजस्थान
शाही शादियां के अलावा राजस्थान कई फिल्मों का गवाह भी बन चुका है। यहां बने पुराने महल और होटल इस तर्ज पर तैयार किए गए हैं कि वह हर मन को लुभाते हैं।
Image credits: our own
Hindi
लेक पैलेस
उदयपुर में पिछोला झील के बीच स्थित लेक पैलेस के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा है। यहां रणबीर-दीपिका की फिल्म ये जवानी है दीवानी की शूटिंग हुई थी।
Image credits: our own
Hindi
सामोद पैलेस
जयपुर के बाहर स्थित सामोद पैलेस रेट्रो थीम पर बना आलीशान किले से कम नहीं है। यहां हॉलीवुड के गाने भी शूट हो चुके हैं।
Image credits: our own
Hindi
उम्मेद भवन
जोधपुर के उम्मेद भवन में सरकार के कई बड़े कार्यक्रम आयोजित होते हैं। पैलेस में मीका सिंह और कई बड़े सिंगर्स भी परफॉर्म कर चुके हैं।
Image credits: our own
Hindi
रामबाग पैलेस
जयपुर के रामबाग पैलेस को महल की तरह तैयार किया गया है। यहां की लाइटिंग और विंटेज लुक लोगों के मन को लुभाता है।
Image credits: our own
Hindi
शिवनिवास पैलेस
होटल शिवनिवास पैलेस राजा महाराजाओं की थीम पर सजाया गया है। यहां लोगों के रुकने के लिए अलग-अलग सुइट भी हैं।
Image credits: our own
Hindi
मिहीरगढ़
पाली का मिहीरगढ़ जवाई इलाके से सटा है। यंहा पैंथरों की आवाजाही तो रहती ही है इसके अलावा इसे रिसॉर्ट के रूप में यूज किया जा रहा है।
Image credits: our own
Hindi
कुम्भा पैलेस
उदयपुर से सटे कुंभलगढ़ का कुम्भा पैलेस विदेशी पर्यटकों का फेवरेट डेस्टिनेशन हैं। यहां पर सबसे ज्यादा विदेश मेहमान रुकते हैं।