Entertainment

केवल शाही शादियां ही नहीं राजस्थान कई फिल्मों का भी बन चुका है गांव

Image credits: our own

लीला पैलेस में शादी रचाएंगे परिणीति-राघव

परिणीति-राघव की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। दोनों राजस्थान के उदयपुर में स्थित लीला पैलेस में शादी रचाएंगे क्या आप जानते हैं राजस्थान केवल शादी नहीं कई फिल्मों का गवाह बना है।
 

Image credits: social media

कई फिल्मों का गवाह बना राजस्थान

शाही शादियां के अलावा राजस्थान कई फिल्मों का गवाह भी बन चुका है। यहां बने पुराने महल और होटल इस तर्ज पर तैयार किए गए हैं कि वह हर मन को लुभाते हैं। 

Image credits: our own

लेक पैलेस

उदयपुर में पिछोला झील के बीच स्थित लेक पैलेस के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा है। यहां रणबीर-दीपिका की फिल्म ये जवानी है दीवानी की शूटिंग हुई थी।
 

Image credits: our own

सामोद पैलेस

जयपुर के बाहर स्थित सामोद पैलेस रेट्रो थीम पर बना आलीशान किले से कम नहीं है। यहां हॉलीवुड के गाने भी शूट हो चुके हैं। 

Image credits: our own

उम्मेद भवन

जोधपुर के उम्मेद भवन में सरकार के कई बड़े कार्यक्रम आयोजित होते हैं। पैलेस में मीका सिंह और कई बड़े सिंगर्स भी परफॉर्म कर चुके हैं।

Image credits: our own

रामबाग पैलेस

जयपुर के रामबाग पैलेस को महल की तरह तैयार किया गया है। यहां की लाइटिंग और विंटेज लुक लोगों के मन को लुभाता है।
 

Image credits: our own

शिवनिवास पैलेस

होटल शिवनिवास पैलेस राजा महाराजाओं की थीम पर सजाया गया है। यहां लोगों के रुकने के लिए अलग-अलग सुइट भी हैं।

Image credits: our own

मिहीरगढ़

पाली का मिहीरगढ़ जवाई इलाके से सटा  है। यंहा पैंथरों की आवाजाही तो रहती ही है इसके अलावा इसे  रिसॉर्ट के रूप में यूज किया जा रहा है। 

Image credits: our own

कुम्भा पैलेस

उदयपुर से सटे कुंभलगढ़ का कुम्भा पैलेस विदेशी पर्यटकों का फेवरेट डेस्टिनेशन हैं। यहां पर सबसे ज्यादा विदेश मेहमान रुकते हैं। 
 

Image credits: our own

बिग बी क्यों हर जन्म में बनना चाहते हैं अमिताभ बच्चन? क्या दिया जवाब

Women Reservation Bill: लाल साड़ी में Tamannaah Bhatia पहुंचीं संसद

ब्रेकअप से दुखी बेबो ने सैफ को किया 3 बार रिजेक्ट, फिर ऐसे कहा Yes

कंगना रनौत को 'INDIA' से नहीं ऐतराज, बताई अपनी पसंद