Entertainment

रजनीकांत की 'Jailer' कर रही ताबड़तोड़ कमाई, देखें 9 वें दिन का कलेक्शन

Image credits: Instagram

'जेलर' की रिकार्डतोड़ कमाई जारी

रजनीकांत की 'जेलर' ने भारत में के हर स्टेट में बंपर कलेक्शन किया है । ये मूवी जल्द ही 250 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हे सकती है।
 

Image credits: Twitter

जेलर को पूरी दुनिया में किया जा रहा पसंद

रजनीकांत की जेलर ने वर्ल्ड वाइड 375 करोड़ रुपये की कमाई की है । 

Image credits: Instagram

जेलर का 8 दिन का कुल कलेक्शन

गुरुवार (17 अगस्त) को इंडिया में जेलर का 8 दिन का टोटल कलेक्शन 32.70 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी के साथ 235.65 करोड़ रुपये रहा था । 

Image credits: instagram

9वें दिन जेलर का कलेक्शन

जेलर ने 9वें दिन 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है । हालांकि फिल्म गदर2 और ओमॉयगॉड 2 से कॉम्प्टीशन कर रही है। 

Image credits: Twitter

250 करोड़ के नजदीक पहुंची जेलर

तमिल स्टेट में जेलर की टोटल ऑक्यूपेंसी 34.53% थी । वहीं 9वें दिन रजनीकांत की मूवी ने देश में  244.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया  है । 

Image credits: Twitter

रजनीकांत की मूवी के लिए क्रेजी हो रहे दर्शक

रजनीकांत स्टारर 'जेलर' 10 अगस्त को थिएटर में रिलीज हुई है। इसका निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया है । 

Image credits: Instagram

यामी गौतम बनना चाहती थी IAS, पिता ने डायरेक्टर को भेज दी तस्वीर

नोरा फतेही ने व्हाइट टॉप में दिखाया बोल्ड अंदाज़, देखें तस्वीरें

ड्रीम गर्ल 2 की पूजा करेगी फुल एंटरटेनमेंट,आयुष्मान खुराना ने बताई वजह

हरियाली तीज के लिए ट्राई करें अक्षरा सिंह का ट्रेडीशनल लुक