Entertainment
शाहरुख़ और गौरी की वेडिंग को आज 32 साल पूरे हो गए लेकिन इन 32 सालों में एक बात को लेकर हर रोज़ पति पत्नी में झगड़ा होता है।
शाहरुख़ पहले गौरी पर बहुत सी पाबंदिया लगाते थे लेकिन आज मामला उल्टा हो चुका है।
शाहरुख़ ने एक इंटरव्यू में बताया था की गौरी खुले बालों में बहुत खूबसूरत लगती थी और शाहरुख़ नहीं चाहते थे की उनके सिवा कोई और देखे।
शाहरुख़ को गौरी का स्विमिंग सूट पहनना नहीं पसंद था क्यूंकि लोग गौरी को देखते थे जो शाहरुख़ को नहीं पसंद था।
एक बार शाहरुख़ ने गौरी के खुले बालों पर हंगामा शुरू कर दिया जिससे नाराज़ होकर गौरी उन्हें छोड़ कर मुंबई चली गईं।
शाहरुख़ डाइनिंग के बजाय बिस्तर पर बैठ कर खाना खाते है और इस बात को लेकर दोनों में हर रोज़ झगड़ा होता है।
शाहरुख़ ने अपने बच्चों को भी बिस्तर पर बैठ कर खाना खाने का तरीका सीखा दिया है ताकि गौरी की दांत उन्हें अकेले न खानी पड़े।
क्या आप जानते है की Shahrukh Khan की तीन बार शादी हुई है ?
रातों रात मिली शोहरत,फिर बर्बाद हुआ करियर,ऐसी Life जी रही ये एक्ट्रेस
World Cup का फीवर बढ़ाएंगी ये 7 फिल्में, जरूर देखें
Navratri 2023: सेलेब्स ने मनाई 'दुर्गा अष्टमी', काजोल ने लूटी महफिल