गुदगुदाने को तैयार कपिल और गुत्थी, इस दिन रीलीज होगा शो
Hindi

गुदगुदाने को तैयार कपिल और गुत्थी, इस दिन रीलीज होगा शो

Hindi

द इंडियन कपिल शर्मा शो (The Indian Kapil Sharma Show)

कपिल शर्मा शो फैंस के दिलों में खास जगह रखता है। एक बार फिर ये धारावाहिक फैंस को हंसाने आ रहा है। जहां कपिल के साथ सुनील सिंह ग्रोवर भी नजर आएंगे। 

Image credits: our own
Hindi

साथ नजर आएंगे गुत्थी-कपिल

एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए गुत्थी और कपिल तैयार हैं। कपिल शर्मा शो Netflix पर स्ट्रीम होगा। 
 

Image credits: our own
Hindi

OTT प्लेटफॉर्म होगा स्ट्रीम

 

2022 में आखिरी बार कपिल शर्मा स्क्रीन पर दिखाई दिए थे। अब वह ग्रेट इंडियन कपिल शो के साथ दर्शकों के सामने हैं। बता दें ये पहली बार ओटीटी पर स्ट्रीम होगा।
 

Image credits: our own
Hindi

दिखाई देगी पुरानी कास्ट

कपिल शर्मा शो में पुरानी कास्ट नजर आएगी। सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, इसका होंगे।

Image credits: our own
Hindi

अर्चना पूरन सिंह करेंगी होस्ट

शो को होस्ट अर्चना पूरन सिंह करेंगी। वहीं इस बार वह हमेशा की तरह कपिल शर्मा की टांग खींचते हुए नजर आएंगी। 

Image credits: our own
Hindi

एंटरटेन करने को तैयार कीकू

शो में बंपर लॉट्री का किरदार निभाने वाले कीकू शारदा एक बार फिर नए अंदाज में फैंस को एंटरटेन करने को तैयार हैं। 

Image credits: our own
Hindi

कृष्णा का भी नया अवतार

शो में कृष्णा भी नए अवतार में दिखेंगे। बता दें Netflix पर शो 31 मार्च को प्रीमियर होगा। जहां कई सेलिब्रिटी के इंटरव्यू होंगे।

Image credits: our own

राहा-मालती से तैमूर तक, स्टारकिड्स ने ऐसे मनाई होली

जब बड़े पर्दे पर टॉपलेस होकर इन हसीनाओं ने मचाई सनसनी...

प्रियंका से तापसी पन्नू तक,विदेशी लड़कों पर आया इन हसीनाओं का दिल

शादी के बाद पहली होली में रोमांटिक हुए कपल, कियारा संग सिद्धार्थ...