Hindi

सुपरहीरो फिल्मों के हैं शौक़ीन, तो आपको जरूर देखना चाहिए 7 मूवीज

Hindi

एवेंजर्स : एंडगेम

एंथनी रुस्सो और जो रुस्सो के निर्देशन वाली इस फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर और क्रिस इवांस जैसे स्टार्स की अहम भूमिका है। फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। 

Image credits: Instagram
Hindi

लोगन

2017 में रिलीज हुई इस फिल्म में ह्यूज जैकमैन और पैट्रिक स्टीवर्ट जैसे स्टार्स ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म के डायरेक्टर जेम्स मैनगोल्ड हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

आयरन मैन

रॉबर्ट डाउनी जूनियर और टेरेंस हावर्ड स्टारर इस फिल्म का निर्देशन जॉन फेवरू हैं। फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी। 

Image credits: Instagram
Hindi

वंडर वुमन

पैटी जेनकिंस के निर्देशन वाली यह फिल्म 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में गल गडोत और क्रिस पाइन जैसे एक्टर्स नजर आए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक पैंथर

2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में चेडविक बोसमैन और माइकल बी. जॉर्डन जैसे स्टार्स हैं। फिल्म का निर्देशन रियान कूग्लर ने किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्पाइडरमैन : इनटू द स्पाइडर वर्स

पीटर रामसे, बॉब परसिचेट और रॉडनी रोथमैन डायरेक्टेड इस फिल्म में शमीक मूर, जैक जॉनसन जैसे स्टार्स की अहम भूमिका है। फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी।

Image credits: Instagram
Hindi

द डार्क नाइट

2008 में रिलीज हुई इस हॉलीवुड फिल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन हैं और इसमें क्रिस्चियन बेल और हीथ लेडगेर जैसे स्टार्स की अहम भूमिका है।

Image credits: Instagram

60 साल की ऑस्कर विनिंग हसीना ने रचाई शादी, ब्राइडल लुक ने किया हैरान