Lifestyle

फ्लोवर नहीं आप लगेंगी फायर! भैया की शादी खरीदें ऐसी 10 Golden Saree

Image credits: PTI

सीक्वेन गोल्डन साड़ी

सनाया की ये डिजाइनर सीक्वेन गोल्डन साड़ी हर लड़की की विशलिस्ट का हिस्सा है। इस तरह की साड़ी आपको शादी में सबसे सिजलिंग लुक देगी। साथ ही ये आपके फिगर को फ्लॉन्ट करने में मदद करेगी।

Image credits: PTI

नेट साड़ी डिजाइन

इस साड़ी को बनाने के लिए बारीक वाली नेट का इस्तेमाल किया गया है। इस खूबसूरत डिजाइनर नेट साड़ी में जान्हवी कमाल की लग रही हैं। इसको आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: PTI

टिश्यू सिल्क गोल्डन साड़ी

एक बार फिर से टिश्यू फैब्रिक से बनी साड़ी को काफी पसंद किया जाने लगा है। इन गोल्डन कलर में ये साड़ियां खूब पसंद की जा रही हैं। इससे आपको काफी सटल और रॉयल लुक पाने में मदद मिलेगी।

Image credits: PTI

गोल्डन शिमरी साड़ी

कियारा के लुक पर हर कोई दिल हार सकता है। उन्होंने बड़े ही स्टाइल के साथ गोल्डन शिमरी साड़ी पहनी है। जो कि उनपर कमाल की लग रही है। ऐसी साड़ी आप भी बोल्ड ब्लाउज संग पहनें।

Image credits: PTI

हैंडलूम गोल्डन साड़ी

इस तरह की मिलती-जुलती हैंडलूम गोल्डन साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,500 से लेकर 4,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। हालांकि इसे मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है।

Image credits: PTI

एथनिक मोटिफ वाली गोल्डन साड़ी

क्रीम और गोल्ड टोन में यह एथनिक मोटिफ वाली जरी सिल्क साड़ी शानदार है। इसका फैब्रिक सिल्क ब्लेन्ड है, जिस पर जरी बॉर्डर खूबसूरत दिख रहा है। 

Image credits: PTI

हैवी वर्क गोल्डन साड़ी

चौड़े बॉर्डर के साथ हैवी वर्क वाले डिजाइन की साड़ी ढूंढ रही हैं तो यह आपके लोए बेस्ट ऑप्शन होगा। इस तरह की साड़ी घर की शादी के फंक्शन के लिए बेस्ट रहेगी।

Image credits: PTI

गोल्डन बॉर्डर साड़ी

अगर आप सेम बॉर्डर कलर साड़ी ढूंढ रही हैं तो इस तरीके की मिलती-जुलती गोल्डन बॉर्डर साड़ी आपको लगभग 3000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: PTI

शिमरी थ्रेड गोल्डन साड़ी

इस शिमरी गोल्डन साड़ी पर एंटीक थ्रेड एम्ब्रॉएडरी वर्क है। इस साड़ी को सुहाना ने गोल्डन ब्लाउज और स्टड रिंग के साथ पेयर किया है। सुहाना ने अपने बाल खोलकर इस लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: PTI

जरदोजी वर्क गोल्डन साड़ी

यह साड़ी हैंडवोवन टिशू में है, जिस अपर एंटीक जरदोजी क्राफ्ट किया हुआ है। कटरीना ने इस साड़ी को इयररिंग्स और खुले बालों के साथ स्टाइल किया है। जो कि बहुत क्लासी लग रहा है। 

Image credits: PTI

एक अनार 100 बीमार वाला होगा हाल! जब पहनेंगी Anjali Arora जैसे 7 लहंगे

वोडका से मिलेगी ग्लोइंग स्किन,फॉलो करें ये रूटीन

कभी हुआ था MMS लीक,अब Bigg Boss के घर में एंट्री लेगी ये हसीना

हर ओकेजन के लिए बेस्ट हैं Anupamaa की ये 10 साड़ियां