Lifestyle

हर ओकेजन के लिए बेस्ट हैं Anupamaa की ये 10 साड़ियां

Image credits: insta

सिल्क साड़ी

रेड सिल्क साड़ी में रुपाली गांगुली कमाल लग रही हैं। उन्होंने फुल स्लीव ब्लाउज और चोकर नेकलेस के साथ साड़ी पहनी है। आप ये साड़ी छोटे-मोटे फंक्शन औऱ पूजा-पाठ में पहन सकती हैं। 

Image credits: insta

सॉटिन साड़ी

आपके वॉर्डरोब में अनुपमा की सॉटिन साड़ी भी जरूर होने चाहिए। जिसे आप किटी पार्टी में पहन सकती हैं। ये दिखने में जितनी सिंपल होती है उतना ही ग्लैम लुक देती हैं। 

Image credits: insta

प्रिंटेड साड़ी

शादीशुदा हो या फिर यंग गर्ल्स इन दिनों सभी को प्रिंटेड साड़ी पसंद आती है। आप भी प्रिंटेड साड़ी को ऑक्सीडेंट ज्वेलरी के साथ वियर कर अनुपमा की तरह छा सकती हैं। 

Image credits: insta

जॉर्जेट साड़ी

अनुपमा पिंक जॉर्जट साड़ी में कमाल लगी रही है। उन्होंने मैंचिग ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया है। आपको मार्केट में 1000 के अंदर जॉर्जेट साड़ी आराम से मिल जाएगी। 

Image credits: insta

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी की बात ही अलग होती है। आपके पास भी अनुपमा की तरह बनारसी साड़ी जरूर होनी चाहिए। ये पार्टी से लेकर शादी तक में गॉर्जियस लुक देती हैं। 

Image credits: insta

प्लेन सिल्क साड़ी

आपके वॉर्डरोब में अनुपमा की तरह प्लेन सिल्क साड़ी भी होनी चाहिए। जिसे आप कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पेयर कर हैवी लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta

कांजीवरम साड़ी

लाइट पिंक कांजीवरम साड़ी में अनुपमा मॉडल से कम नहीं लग रही है। आप भी इस साड़ी से इंसिप्रेशन लें। ग्लॉसी मेकअप और कर्ल हेयर लुक में चार चांद लगाएंगे। 

Image credits: insta

स्टोनवर्क साड़ी

शादी-पार्टी के लिए आप अनुपमा की स्टोनवर्क साड़ी से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। सिल्वर चोकर और कर्ल हेयर उन्हें स्टनिंग लुक दे रहे है। आप इस साड़ी को फुल स्लीव ब्लाउज संग पेयर करें। 

Image credits: insta

रफल साड़ी

क्रीम कलर की रफल साड़ी में अनुपमा कहर ढा रही हैं। उन्होंने हैवी एंब्रॉयडरी सेम कलर ब्लाउज और चोकर नेकलेस पहना है। आप मार्केट से सेम डिजाइन साड़ी खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta

जल्द आने वाली हैं LIC की नई पॉलिसी,ग्राहकों को मिलेगा जबरदस्त लाभ

7 हजार कारें,50 अरब का घर, दौलत का 'शंहशाह' है ये शख्स

कम बजट में रिक्रिएट करें Isha Ambani के लग्जरी लुक

Amazon Flipkart से लेकर इन प्लेटफॉर्म पर उठाओ Black Friday Sale का मजा