सर्दी नहीं गर्मियों में कैरी करें 7 जैकेट विद साड़ी, लगेंगी रॉयल हसीन
Hindi

सर्दी नहीं गर्मियों में कैरी करें 7 जैकेट विद साड़ी, लगेंगी रॉयल हसीन

Hindi

केप स्टाइल फ्लोर लेंथ जैकेट

केप स्टाइल में शॉर्ट और फ्लोर लेंथ जैकेट का गर्मियों में फैशन खूब इन रहता है। आप भी साड़ी के कलर से मैच करता हुआ नेट या लाइट वेट केप चुन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

एम्बेलिस्ड साड़ी जैकेट

जॉर्जेट साड़ी के साथ आप एम्बेलिस्ड जैकेट (Embellished Jacket) कैरी कर सकती हैं। प्लेन साड़ी के साथ मैचिंग जैकेट पार्टी वियर में आपको एकदम न्यू लुक देगा। 

Image credits: insta
Hindi

कटआउट प्रिंटेड जैकेट

ऑर्गेंजा साड़ी के साथ आप लाइट फैब्रिक में प्रिंटेड जैकेट चूज कर सकती हैं। इससे हल्की साड़ी भी पार्टी वियर लुक देने लगती है। मैसी बन के साथ ड्रॉप ईयररिंग्स कैरी करें।   

Image credits: insta
Hindi

एथनिक कंट्रास्ट कलर जैकेट

ग्रीन साड़ी के साथ एथनिक जैकेट कमाल का लुक दे रही है। आप जैकेट में फ्रिल लुक चूज कर सकती हैं। जैकेट का बॉर्डर लेस डिजाइन साड़ी के बॉर्डर से मैच हो रहा है। 

Image credits: insta
Hindi

क्रॉप फ्रिल जैकेट

अगर साड़ी के साथ जैकेट पहन रहे हैं तो कलर के साथ वर्क पर भी ध्यान दें। थ्रेड एम्ब्रॉयडरी के साथ थ्रेड वर्क वाली क्रॉप जैकेट कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

बनारसी स्टाइल जैकेट

बनाररसी सिल्क साड़ी के साथ अगर आप जैकेट पेयर करना चाहती हैं तो आपको अलग से जैकेट बनवानी पड़ सकती है। आप मैचिंग बॉर्डर जैकेट में जरूर अटैच कराएं। 

Image credits: insta
Hindi

वेलवेट एम्ब्रॉयडरी जैकेट

फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी के साथ आप ब्लैक वेलवेट एम्ब्रॉयडरी जैकेट कैरी कर सकती हैं। चूंकि वेलवेट गर्म करता है तो इसे ऐसी जगह वियर करें जहां ठंडक हो। 

Image credits: insta

नहीं बनाएंगी साड़ी देखकर मुंह जब पहनेंगी Priyanka Chopra सी 7 Saree

70 करोड़ का Private Jet,300 करोड़ नेटवर्थ-लैविश लाइफ जीती हैं Madhuri

43 की उम्र ने Shweta तिवारी का हॉट लुक,बोल्डनेस में किया बेटी को फेल

गर्मी को भी लगेगा 100 वॉट का झटका!जब पहनेंगी Kriti Sanon जैसे 7 co-ord