Lifestyle

70 करोड़ का Private Jet,300 करोड़ नेटवर्थ-लैविश लाइफ जीती हैं Madhuri

Image credits: our own

तीन दशक तक बॉलीवुड पर राज किया है माधुरी दीक्षित ने

माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड में तीन दशक तक राज किया है, एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दिया है। शोहरत के साथ माधुरी ने दौलत भी खूब कमाई।

 

 

Image credits: our own

एक फिल्म की फीस है करोड़ों में

माधुरी दीक्षित एक फिल्म में काम करने के लिए 4 से 5 करोड रुपए फीस लेती हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया से भी करोड़ों रुपए कमाती हैं।

 

Image credits: our own

रियलिटी शो से माधुरी कमाती है करोड़ों रुपए

रियलिटी शो को जज करने के लिए माधुरी दीक्षित एक एपिसोड का एक करोड रुपए चार्ज करती हैं। 

 

Image credits: our own

माधुरी का कार कलेक्शन है शानदार

माधुरी के गैरेज में मेबैक से लेकर रेंज रोवर गाड़ियां मौजूद हैं।उनके पास व्हाइट ऑडी,टोयोटा इनोवा क्रिस्टा,रोल्स-रॉयस, मर्सिडीज़ सीरीज की करोड़ों की गाड़ियां हैं।

 

Image credits: our own

कितनी है माधुरी की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माधुरी दीक्षित की नेट वर्थ 300 करोड रुपए के आसपास है।

 

 

Image credits: our own

प्राइवेट जेट की मालकिन है माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड के उन सितारों में शुमार होती हैं जो अपने प्राइवेट जेट से यात्रा करती हैं। उनके जेट की कीमत 70 करोड रुपए है।

 

Image credits: our own

ब्रांड प्रमोशन से माधुरी कमाती हैं करोड़ों

माधुरी कई ब्रांड की  एंबेसडर है और वह ब्रांड प्रमोशन से भी करोड़ों की कमाई करती हैं।

 

Image credits: our own

लग्जरियस सुविधाओं से लैस है माधुरी का घर

मुंबई के वर्ली में हाय राइस बिल्डिंग इंडिया'स बुल्स ब्लू के 53 वें फ्लोर पर माधुरी दीक्षित का 48 करोड़ का फ्लैट है जो सभी सुविधाओं से लैस है। 

Image credits: our own

43 की उम्र ने Shweta तिवारी का हॉट लुक,बोल्डनेस में किया बेटी को फेल

गर्मी को भी लगेगा 100 वॉट का झटका!जब पहनेंगी Kriti Sanon जैसे 7 co-ord

दीदी का देवर होगा दीवाना, जब पहनेंगी Sonam Kapoor के 8 लहंगे 

महफ़िल में लगेंगी हुस्न परी! चुने Alia Bhatt की 8 सफ़ेद साड़ी