Lifestyle

सुंदरी बन इतराएंगी आप, चुनें Aishwarya Rai Bachchan से 9 Trendy Suit

Image credits: instagram/Aishwarya Rai

एम्ब्रॉयडरी शरारा सूट

पार्टी वियर के लिए  ऐश्वर्या राय के एम्ब्रॉयडरी शरारा सूट से आइडिया लिया जा सकता है। शॉर्ट कुर्ता में गोल्डन जरी से कढ़ाई की गई है जो कि बहुत खूबसूरत है।

Image credits: instagram/Aishwarya Rai

गोल्डन स्ट्रेट सूट

मजेंटा पिंक कलर के दुपट्टे के साथ ऐश्वर्या राय ने गोल्डन सूट पहना है। गोल्डन स्ट्रेट सूट में चूढ़ीदार और स्लीव्स के बॉटम में बीड्स वर्क काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram/Aishwarya Rai

अनारकली सिल्वर जरी सूट

मोस्ट ब्यूटीफुल ऐश्वर्या राय सूट के साथ एक्सपेरिमेंट करती नज़र आती हैं। ब्लू कलर के सूट में सिल्वर जरी वर्क हैवी लुक दे रहा है। आप भी ऐसा सूट साड़ी से बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram/Aishwarya Rai

फ्लोरलेंथ रेड सूट

अगर साड़ी पहनने का मन नहीं है तो शादी पार्टी के लिए आप फ्लोरलेंथ रेड सूट खरीद सकती हैं। ऐसे सूट आपको 3000 तक की रेंज में मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram/Aishwarya Rai

चिकनकारी ब्लैक कॉटन सूट

डेली आउटिंग से लेकर ऑफिस तक के लिए ऐश्वर्या राय के चिकनकारी ब्लैक कॉटन सूट बेस्ट च्वाइज हैं। आपको ऐसे सूट 1000 रुपय तक मिल जाएंगे।

Image credits: instagram/Aishwarya Rai

आइवरी एम्रबॉयडरी सूट

आजकल अनारकली में आपको ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे। आइवरी एम्रबॉयडरी सूट में धागे के साथ ही गोल्डन जरी का टच भी दिया गया है।

Image credits: instagram/Aishwarya Rai

मल्टीकलर अनारकली सूट

अंबानी वेडिंग फंक्शन में ऐश्वर्या ने मल्टीकलर अनारकली सूट वियर किया था। साथ ही ब्लैक कलर का पर्पल बॉर्डर वाला दुपट्टा चुना। आप ऐसे सूट के साथ हैवी ज्वेलरी पहनने की भूल न करें।

Image credits: instagram/Aishwarya Rai

गोल्डन वर्क सिल्क सूट

सिल्क सूट में गोल्डन वर्क एम्ब्रॉयडरी फ्रंट और स्लीव्स में दिया गया है। खास मौकों के लिए अगर हैवी सूट लुक चाहिए तो रेड सिल्क सूट चुनें।

Image credits: instagram/Aishwarya Rai

Guru Purnima: मिलेगा गुरु का आर्शिवाद, भेजें दिल छूने वाले बधाई संदेश

Guru Purnima बन जाएगी यादगार,गिफ्ट करें Sudha Murty सी 8 साड़ी

तेल एक फायदे अनेक, शरीर की 7 परेशानियों को छूमंतर कर देगा Tea Tree Oil

1 दिन में होगी पिंपल की छुट्टी,चेहरे पर लगाएं ये 'जादुई चीजें'