Lifestyle

तेल एक फायदे अनेक, शरीर की 6 परेशानियों को छूमंतर कर देगा Tea Tree Oil

Image credits: Getty

इंफेक्शन दूर करता है टी ट्री ऑयल

एंटीबैक्टीरियल,एंटीवायरल और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी से भरा टी ट्री ऑयल शरीर को कई फायदे पहुंचाता है।तेल की कुछ बंदे अगर इस्तेमाल की जाएं तो शरीर के कई इंफेक्शन दूर हो जाते हैं।

Image credits: freepik

सूजन करता है कम

टी ट्री ऑयल में टेरपीनेन-4-ओल कंपाउंड पाया जाता है जो सूजन को दूर करने में मदद करता है।त्वचा में सूजन है तो इस तेल की कुछ बूंदे इस्तेमाल की जा सकती हैं।

Image credits: Social media

स्किन बैक्टीरिया को करता है दूर

रिसर्च की मानें तो टी ट्री ऑयल का बाहरी इस्तेमाल करने से स्किन में उपस्थित बैक्टीरिया खत्म हो जाता है। इस कारण बैक्टीरिया संबंधी बीमारियां अपने आप ठीक होने लगती हैं।

Image credits: Social media

स्किन फंगस खत्म करता है टी ट्री ऑयल

बारिश के मौसम में अक्सर त्वचा में फंगल इंफेक्शन कैंडिडा एल्बिकेंस हो जाता है। ऐसे में टी ट्री ऑयल की मदद ली जा सकती है। तेल फंगस को खत्म करने का काम करता है।

Image credits: Social media

एक्जिमा में टी ट्री ऑयल

त्वचा संबंधी बीमारी एक्जिमा से पीड़ित हैं तो डॉक्टर से जानकारी लेने के बाद टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करके देखें।आपको ये तेल ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: Social media

एथलीट फूट होगा दूर

एथलीट फूट के रोगी भी टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर बीमारी के लक्षणों को कम करते हैं। स्टडी में इस बात को भी प्रूफ किया गया है।

Image credits: Social media

टी ट्री ऑयल का करें बाहरी इस्तेमाल

ध्यान रखें की टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल हमेशा बाहरी रूप से करें। इसे कभी भी पीने की गलती ना करें।अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से भी संपर्क कर सकते हैं।

Image credits: Social media

1 दिन में होगी पिंपल की छुट्टी,चेहरे पर लगाएं ये 'जादुई चीजें'

सिरके से वेटलॉस करती रश्मिका मंदाना, रोज पीतीं ये स्पेशल चीज

9 साल में Breast Cancer तो कभी 21 में मौत,पहचानें जानलेवा कैंसर की चाल

बैकलेस ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन,Try करें Hansika Motwani के 8 लुक