Lifestyle
क्या आप जानते हैं कि भारत में वायु प्रदूषण का खतरनाक स्तर बन रहा है मौतों की बड़ी वजह। आइए इसके बारे में जानते हैं।
पॉल्यूशन की वजह से हवा में मौजूद महीन कण (PM 2.5) का स्तर बढ़ा है। इससे डेथ रेट 8.6% तक बढ़ा। यह रिसर्च लैंसेट पत्रिका में पब्लिश हुई।
WHO की तरफ से सिफारिश किए गए पीएम 2.5 के लेबल से पॉल्यूशन का स्तर ज्यादा। इसकी वजह से भारत में हर साल 1.5 लाख मौतें।
भारत में 1.4 बिलियन लोग सांस ले रहे हैं खतरनाक हवा में। उनके रहने वाले इलाकों में WHO की सिफारिशों से ज्यादा पॉल्यूशन का स्तर।
साल 2009 से 2019 यानी 10 साल तक के डाटा का विश्लेषण। सामने आया 10 वर्षों में कुल मौतों की 25 फीसदी सिर्फ पीएम 2.5 के हाई लेबल के कारण हुईं।
दिल्ली का पॉल्यूशन भले ही मीडिया में वायरल हुआ। पर पूरे देश में कमोबेश ऐसी ही स्थिति। इसके लिए कोयला जलाने वाले संयंत्रों में सुधार, फसल जलाने पर नियंत्रण करना होगा।