भारत में हर साल 1.5 लाख मौतें, ये एक चीज बन रही सबसे बड़ा कारण
Hindi

भारत में हर साल 1.5 लाख मौतें, ये एक चीज बन रही सबसे बड़ा कारण

एयर पॉल्यूशन बन रहा मौतों की वजह
Hindi

एयर पॉल्यूशन बन रहा मौतों की वजह

क्या आप जानते हैं कि भारत में वायु प्रदूषण का खतरनाक स्तर बन रहा है मौतों की बड़ी वजह। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Image credits: Freepik
पीएम 2.5 का असर
Hindi

पीएम 2.5 का असर

पॉल्यूशन की वजह से हवा में मौजूद महीन कण (PM 2.5) का स्तर बढ़ा है। इससे डेथ रेट 8.6% तक बढ़ा। यह रिसर्च लैंसेट पत्रिका में पब्लिश हुई।

Image credits: Freepik
इस वजह से हो रहीं मौतें
Hindi

इस वजह से हो रहीं मौतें

WHO की तरफ से सिफारिश किए गए पीएम 2.5 के लेबल से पॉल्यूशन का स्तर ज्यादा। इसकी वजह से भारत में हर साल 1.5 लाख मौतें।

Image credits: Freepik
Hindi

चौंकाने वाले आंकड़े

भारत में 1.4 बिलियन लोग सांस ले रहे हैं खतरनाक हवा में। उनके रहने वाले इलाकों में WHO की​ सिफारिशों से ज्यादा पॉल्यूशन का स्तर।

Image credits: Freepik
Hindi

स्टडी का निष्कर्ष

साल 2009 से 2019 यानी 10 साल तक के डाटा का विश्लेषण। सामने आया 10 वर्षों में कुल मौतों की 25 फीसदी सिर्फ पीएम 2.5 के हाई लेबल के कारण हुईं।
 

Image credits: Freepik
Hindi

क्या है समाधान?

दिल्ली का पॉल्यूशन भले ही मीडिया में वायरल हुआ। पर पूरे देश में कमोबेश ऐसी ही स्थिति। इसके लिए कोयला जलाने वाले संयंत्रों में सुधार, फसल जलाने पर नियंत्रण करना होगा।

Image credits: Freepik

इन तीन जगहों पर लगाएं मोर पंख, घर में लक्ष्मी का होगा वास 

ये है भारत में गंदे पानी से जुड़ी बीमारियों की पूरी​ लिस्ट, यहां पढ़ें

क्या अंडरवियर पहनकर सोना है नुकसानदायक? जानें सच

अंकुरित आलू खाना सेहतमंद या खतरनाक? जानें पूरी डिटेल