सहेली की शादी में देखेंगे लोग ! जब पहनेंगी राहा की मम्मी जैसी साड़ियां
Image credits: our own
वाइट ऑर्गेंजा साड़ी
अगर आप सहेली की साड़ी में सिम्पल और एलेगेंट लगना चाहती हैं तो ये साड़ी रिक्रिएट कर सकती हैं। आलिया ने कानो में ऑक्सीडाइज़ इयररिंग पहनी है आप चाहें तो पर्ल ज्वेलरी पहन सकती हैं।
Image credits: our own
वाइट शिफॉन प्रिंटेड साड़ी
ऑफिस के फंक्शन के लिए ये साड़ी बेस्ट चॉइस है।आलिया ने इसके साथ झुमकी कैरी किया है और जूड़े से अपने लुक को कम्प्लीट किया है।इस तरह की साड़ी myntra पर 2000 रूपये तक आसानी से मिल जाएंगी।
Image credits: our own
वाइट साड़ी
आलिया ने वाइट साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज पेअर किया है। इस प्लेन साड़ी पर आलिया ने ऑक्सीडाइज़ इयररिंग पहनी है आप चाहें तो सिल्वर ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।
Image credits: our own
व्हाइट साड़ी
अगर आप महफ़िल में सबसे अलग और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो ये साड़ी एक बार में आपको पसंद आ जाएगी। इसके साथ पर्ल ज्वेलरी पहन कर आप राजघराने की बहु लगेंगी।
Image credits: our own
रेड साड़ी
रेड कलर की इस साड़ी को पहन कर आप एकदम पटाखा लगेंगी। इसके साथ सिंपल ज्वेलरी कैरी करें, लोग सिर्फ आपको देखेंगे।
Image credits: our own
ग्रीन सिल्क साड़ी
अगर आप भारतीय नारी नज़र आना चाहती हैं तो आलिया के लुक को हूबहू कॉपी कर लें। वैसे इस साड़ी पर आप गोल्ड ज्वेलरी ही पहन सकती हैं।