20+ हो या 40+ सब पर खिलेंगे Tejasswi Prakash के 10 ब्लाउज डिजाइन
Hindi

20+ हो या 40+ सब पर खिलेंगे Tejasswi Prakash के 10 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

वीनेक ब्लाउज

ब्लाउज कलेक्शन की लिस्ट में आपके पास वी नेक ब्लाउज जरूर होना चाहिए। तेजस्वी ने थ्रेड वर्क लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है। आप इसे साड़ी के साथ भी पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कौड़ी डिजाइन ब्लाउज

फिर से फिटेड लहंगे का ट्रेंड लौट आया है। एक्ट्रेस ने नेवी ब्लू फिटेड लहंगे को कौड़ी डिजाइन ब्लाउज के साथ टीमअप किया है जो यूनिक लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रॉड नेकलाइन ब्लाउज

ब्लैक प्लेन साड़ी तेजा ने ब्रॉड नेकलाइन ब्लाउज संग पेयर की है। अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो ये ब्लाउज परफेक्ट है। हर साड़ी के साथ ये डिजाइन खिलती है। 

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस ब्लाउज

बैकलेस ब्लाउज किसी भी साड़ी को ग्लैमरस बनाते हैं। आप भी तेजस्वी की तरह बैकलेस ब्लाउज वार्डरोब में शामिल करें। ये साड़ी और लहंगे दोनों के साथ खिलते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा

हैवी एंब्रॉयडलरी स्वीनेक हार्टलाइन ब्लाउज में तेजस्वी अप्सरा लग रही हैं। उन्होंने फुल स्लीव ब्लाउज चुना। आप ऐसा ब्लाउज आइवरी पैटर्न में सिलवा सकती हैं। आइवरी पैटर्न ट्रेड में है। 

Image credits: instagram
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज

ब्लैक साड़ी को एक्ट्रेस ने रिवीलिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ टीमअप किया है जो अटायर को फ्यूजन लुक दे रहा है। आप भी साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्रडिशनल ब्लाउज

ट्रडिशनल ब्लाउज को तेजा ने क्रिएटिव तरीके से वियर किया है। उन्होंने हैवी एंब्रॉयरी को हार्टनेक लाइन ब्लाउज में चुना। जिसमें फोकस केवल नेकलाइन पर रहता है। 

Image credits: instagram
Hindi

डबल स्ट्रिप ब्लाउज

नेट साड़ी को तेजा ने प्रिंटेड डबल स्ट्रिप ब्लाउज संग पेयर किया है। डिजाइन में बना ट्राइंगल डिफरेंट लुक दे रहा है। आप टेलर से ऐसा ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बोटनेक ब्लाउज

फ्लोरल साड़ी के साथ तेजा ने बोटनेक ब्लाउज पहना है। जिसमें मिरर वर्क है। आप भी इस तरह का ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं। ये साड़ी-लहंगा दोनों के साथ फिट बैठता है। 

Image credits: instagram

बीत गया जो ... नए साल पर ऐसे भेजें बधाई संदेश  !

Year Ender:2023 में रेड नहीं ये कलर सेलेब ब्राइड के लहंगे में आए नजर

सास-ननद पूछेंगी दाम,न्यूली ब्राइड पहनें Parineeti Chopra के आउटफिट

45 की उम्र में लगेंगी बवाल,पहनें Malaika Arora की 10 साड़ियां