पार्टी में दिखेगा स्वैग जब कैरी करेंगी Alia Bhatt के 10 Earrings
Hindi

पार्टी में दिखेगा स्वैग जब कैरी करेंगी Alia Bhatt के 10 Earrings

Hindi

सिल्वर झुमका इयररिंग्स

सिल्वर झुमका इयररिंग्स एथनिक वियर की खूबसूरती बढ़ा देते हैं। आप भी आलिया भट्ट की तरह सूट संग ऐसे इयररिंग्स चुन सकती हैं। ग्लास मेकअप और न्यूड लिप्स अटायर में चार चांद लगाएंगे।

Image credits: insta
Hindi

लेटेस्ट डिजाइन इयररिंग्स

आजकल थ्री लेयर इयररिंग्स पहनने का चलन है। अगर आप भी हैवी इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो ऐसे इयररिंग्स को ऑप्शन बना सकती हैं। मार्केट में 200 के अंदर ये मिल जाएंगे। 

Image credits: insta
Hindi

राउंड शेप इयररिंग्स डिजाइन

आलिया भट्ट ने पिंक सूट के साथ राउंड शेप इयररिंग्स डिजाइन कैरी किया है। जो सेसी लुक क्रिएट कर रहा है। आप भी ऑक्सीडाइज जूलरी में ये इयररिंग्स चुन कर हूर लग सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

एमराल्ड इयररिंग्स

अंबानी फैमिली से लेकर बॉलीवुड में एमराल्ड जूलरी पहनने का क्रेज है। अलिया ने लीफ इयरिंग्स कैरी की हैं जहां बीच में एमराल्ड लगा है। ये तो महंगा होगा आप ऐसा ड्यूप ले सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

हैवी लेटेस्ट झुमका डिजाइन

आलिया भट्ट के हैवी झुकमे भी एथनिक के साथ खिलेंगी। गर,जूलरी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इसे चुन सकती हैं। मिनिमल मेकअप संग ये इयररिंग्स गजब का लुक देंगे।

Image credits: insta
Hindi

हुकप्स इयररिंग्स

हुकप्स इयररिंग्स ऑफिस वियर के लिए बेस्ट हैं। आप आलिया जैसा डिजाइन किसी भी ऑनलाइन स्टोर या फिर बाजार से खरीद सकती हैं। ये बेहद सेसी लुक देते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ट्रेडिशनल चांद बालियां डिजाइन

ट्रेडिशनल चांद बालियां डिजाइन हर आउटफिट को खास बनाता है। गर,प्लेन साड़ी पहन रही हैं तो ऐसे इयररिंग्स चुनें ये हैवी लुक देने के साथ सबसे अलग दिखती हैं।

Image credits: insta
Hindi

लॉन्ग हैवी इयररिंग्स

लॉन्ग हैवी इयररिंग्स अटायर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। आप भी आलिया भट्ट की तरह रॉयल और यूनिक लुक पाने के लिए ऐसे इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

चैन डिजाइन इयररिंग्स

प्लेन साड़ी और ब्रालेट ब्लाउज के साथ आलिया भट्ट ने चैन डिजाइन इयररिंग्स चुने जो अटायर को ग्लैम लुक देने में कोई कमी नहीं रख रहे हैं। आप भी मिनिमल मेकअप संग ये डिजाइन चुनें। 

Image credits: insta

नेशनल क्रश तृप्ति डीमरी के स्टाइलिश ब्लाउज बना देंगे दीवाना....

इफ्तार पार्टी में लगेंगी कयामत , जब पहनेंगी कृति सेनन के कुरता सेट

शौहर चूम लेंगे हाथ जब Eid पर लगाएंगी 10 Mehndi Design

हीरे जैसा चमक उठेगा फेस,जानें Nita Ambani की Glowing Skin का राज