Lifestyle
सिल्वर झुमका इयररिंग्स एथनिक वियर की खूबसूरती बढ़ा देते हैं। आप भी आलिया भट्ट की तरह सूट संग ऐसे इयररिंग्स चुन सकती हैं। ग्लास मेकअप और न्यूड लिप्स अटायर में चार चांद लगाएंगे।
आजकल थ्री लेयर इयररिंग्स पहनने का चलन है। अगर आप भी हैवी इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो ऐसे इयररिंग्स को ऑप्शन बना सकती हैं। मार्केट में 200 के अंदर ये मिल जाएंगे।
आलिया भट्ट ने पिंक सूट के साथ राउंड शेप इयररिंग्स डिजाइन कैरी किया है। जो सेसी लुक क्रिएट कर रहा है। आप भी ऑक्सीडाइज जूलरी में ये इयररिंग्स चुन कर हूर लग सकती हैं।
अंबानी फैमिली से लेकर बॉलीवुड में एमराल्ड जूलरी पहनने का क्रेज है। अलिया ने लीफ इयरिंग्स कैरी की हैं जहां बीच में एमराल्ड लगा है। ये तो महंगा होगा आप ऐसा ड्यूप ले सकती हैं।
आलिया भट्ट के हैवी झुकमे भी एथनिक के साथ खिलेंगी। गर,जूलरी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इसे चुन सकती हैं। मिनिमल मेकअप संग ये इयररिंग्स गजब का लुक देंगे।
हुकप्स इयररिंग्स ऑफिस वियर के लिए बेस्ट हैं। आप आलिया जैसा डिजाइन किसी भी ऑनलाइन स्टोर या फिर बाजार से खरीद सकती हैं। ये बेहद सेसी लुक देते हैं।
ट्रेडिशनल चांद बालियां डिजाइन हर आउटफिट को खास बनाता है। गर,प्लेन साड़ी पहन रही हैं तो ऐसे इयररिंग्स चुनें ये हैवी लुक देने के साथ सबसे अलग दिखती हैं।
लॉन्ग हैवी इयररिंग्स अटायर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। आप भी आलिया भट्ट की तरह रॉयल और यूनिक लुक पाने के लिए ऐसे इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।
प्लेन साड़ी और ब्रालेट ब्लाउज के साथ आलिया भट्ट ने चैन डिजाइन इयररिंग्स चुने जो अटायर को ग्लैम लुक देने में कोई कमी नहीं रख रहे हैं। आप भी मिनिमल मेकअप संग ये डिजाइन चुनें।