Hindi

ननद पूछेगी साड़ी का दाम,पहनें Alia Bhatt के 10 आउटफिट

Hindi

डबल शेड साड़ी

आलिया भट्ट की डबल शेड साड़ी को आप वेडिंग-पार्टी के लिए चुनें। पिंक-व्हाइट साड़ी में गोल्डन बॉर्डर के साथ सिल्वर वर्क है। हैवी इयररिंग्स और चोकर नेकलेस लुक को कंप्लीट करेगा।

Image credits: insta
Hindi

ब्लैक वेलवेट लंहगा

अगर आप साड़ी नहीं पहनना चाहती है तो आलिया का ब्लैक वेलवेट लहंगा पहनें। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज और शाइनी दुपट्टा कैरी किया जो यूनिक लग रहा है। आप स्मोकी आइज और इयररिंग्स चुनें।

Image credits: insta
Hindi

गोल्डन लहंगा

सहेली की शादी के लिए आलिया का गोल्डन लहंगा बेस्ट है। एक्ट्रेस ने नेट लहंगे को डिफरेंट लुक देते हुए वेलवेट गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज और दुपट्टे संग पेयर कया है। जो सेसी लुक दे रहा है। 

Image credits: insta
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

येलो-रेड सीक्वेंस साड़ी में आलिया भट्ट अप्सरा लग रही हैं। उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज व झमुकों संग साड़ी टीमअप की। आप डिफरेंट लुक के लिए चोकर नेकलेस बेस्ट है। 

Image credits: insta
Hindi

व्हाइट सॉटिन साड़ी

सेसी लुक के लिए आलिया भट्ट की व्हाइट सॉटिन साड़ी बेस्ट है। एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट में डीपनेक ब्लैक ब्लाउज पहना है। बड़े झमुके और बन लुक में चार चांद लगा रहे हैं। 

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

कम बजट में स्टाइलिश दिखना है तो प्रिंटेड साड़ी ट्राई करें। एक्ट्रेस ने व्हाइट प्रिंटेड साड़ी को मैचिंग गलाबंद ब्लाउज संग पेयर किया है। आप कंट्रास्ट ब्लाउज साथ इसे पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

अजरक प्रिंट साड़ी

आलिया भट्ट की अजरक प्रिंट साड़ी वेडिंग फंक्शन के बेस्ट है। एक्ट्रेस ने मैचिंग ट्यूब ब्लाउज और अजकर कैप संग लुक कंप्लीट किया है। उन्होंने सेटल मेकअप और लाइटवेट इयररिंग्स पहनें हैं। 

Image credits: insta
Hindi

येलो लहंगा

गोल्डन बॉर्डर येलो लहंगे में आलिया कमाल लग रही हैं। उन्होंने राउंड नेक ब्लाउज,हैवी ज्वेलरी के साथ लहंगे को डिफरेंट लुक दिया। आप भी इस आउटफिट से ंइंसिप्रेशन ले सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

स्काईब्लू लहंगा

स्काईब्लू नेट लहंगे को एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट में येलो ब्लाउज संग पेयर किया है। जो गजब का लुक दे रहा है। उन्होंने मिनिमल मेकअप रखा है। आप भी सिंपल सोबर लुक के लिए ये अटायर चुनें। 

Image credits: insta

राम नाम जपती दिखी अंबानी फैमिली,बेटी ईशा से लेकर बहू राधिका तक आईं नजर

श्लोका अंबानी से आलिया भट्ट तक,राम भक्ति में लीन दिखे Celebs

PM मोदी का दंडवत प्रणाम,सेलेब्स का तांता,देखें राम मंदिर की 10 Photos

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू,गृभगृह पहुंचे PM मोदी