मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी से पहले राधिका लगन लाखवानु रस्म की गई।
Image credits: Social media
Hindi
राधिका मर्चेंट ने पहना लाखों का लहंगा
लखन लाखवानु रस्म में राधिका मर्चेंट ने अनामिका खन्ना का फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहना। उन्होंने मिनिमल मेकअप और डायमंड ज्वेलरी के साथ लुक कंप्लीट किया। लहंगे की कीमत 5 लाख रुपए है।
Image credits: Instagram
Hindi
देवर के फंक्शन में भाभी के जलवे
देवर-देवरानी के फंक्शन में भाभी श्लोका मेहता भी खूब-सजधजकर तैयार हुईं। उन्होंने भी अनामिका खन्ना का गोल्डन-ऑरेंज लहंगा चुना जो बेहद प्यारा लग रहा था।
Image credits: insta- anamika khanna
Hindi
डायमंड ज्वेलरी में नजर आईं श्लोका मेहता
श्लोका मेहता ने लहंगे के साथ मैचिंग हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज और डायमंड ज्वेलरी पहनी थीं। उन्होंने ग्रीन डायमंड नेकलेस और मैचिंग कड़े पेयर किए जो क्लासी लुक दे रहे थे।
Image credits: insta- anamika khanna
Hindi
मिनिमल मेकअप ने जीता लुक
श्लोका मेहता ने लंहगे के साथ मेकअप मिनिमल रखा। न्यूड बेस,सॉप्ट आईशेडो,और न्यूड लिपस्टिक के साथ लुक कंप्लीट किया। उन्होंने हेयर वॉल्यूम को बरकरार रखते हुए कर्ल हेयर चुनें।
Image credits: insta- anamika khanna
Hindi
1 से 3 जनवरी तक चलेंगे प्री वेडिंग फंक्शन
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन गुजरात स्थित घर में 1 से 3 जनवरी तक चलेंगे। शादी का इनविटेशन भी भेजा जाने लगा हैय़
Image credits: Social media
Hindi
शादी की तैयारियों में जुटा अंबानी परिवार
अनंत अंबानी की शादी को भव्य बनाने के लिए अंबानी परिवार की ओर से कोई कमी नहीं रखी जाएगी। शादी में हर एक चीज लग्जरी होगी। सभी की नजरें अनंत अंबानी की शादी पर टिकी हैं।