Lifestyle
न्यूली वेड हैं और ज्यादा ज्वेलरी नहीं पहनना चाहती हैं तो रकुल प्रीत सिंह जैसा यू नेक ब्लाउज डिजाइन सिलवाएं। इसे आप हैवी-नॉर्मेल दोनों साड़ी संग वियर कर गजब का लुक पा सकती हैं।
स्टेटमेंट के साथ फैशन फॉलो करना है तो फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन चुनें। रकुल ने नेकलाइन डीप रखी है आप इसे नॉर्मल रखे और हार्टशेप में बनवाकर स्टाइलिश लग सकती हैं।
ग्लैम लुक के लिए रकुल प्रीत के स्लीवलेस ब्लाउज को इंसिप्रेशन बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने सिंपल साड़ी को हैवी मिरर वर्क ब्लाउज संग पेयर किया है जो गजब का लुक दे रहा है।
वी नेक ब्लाउज डिजाइन अटायर में स्टेटमेंट जोड़ देता है। आप भी रकुल प्रीत की तरह वी नेक ब्लाउज को चुनें। इसके साथ चोकर या लेयर्ड नेकलेस गजब का लुक देते हैं।
वार्डरोब में रकुलप्रीत सिंह जैसा हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज भी शामिल करें। जिसे आप लहंगे और साड़ी दोनों के साथ पहन सकें। ये कंट्रास्ट साड़ी संग गजब का लुक देंगे।
फुल स्लीव में बैकलेस ब्लाउज आउटफिट को स्टाइलिश बनाते हैं। आप भी रकुल प्रीत का ये ब्लाउज सिलवा सकती हैं। मिनिमल ज्वेलरी संग ये लुक खूब खिलेगा।
अगर सबसे अलग दिखना है तो ब्रालेट ब्लाउज ट्राई करें। मिनिमल मेकअप के साथ आप ब्रालेट ब्लाउज पहन सकती हैं। मेकअप जितना लाइट होगा आउटफिट उतना खिलेगा।