Lifestyle

नई-नवेली दुल्हनों पर खिलेंगे Rakul Preet Singh के ब्लाउज डिजाइन

Image credits: insta

यू नेक ब्लाउज डिजाइन

न्यूली वेड हैं और ज्यादा ज्वेलरी नहीं पहनना चाहती हैं तो रकुल प्रीत सिंह जैसा यू नेक ब्लाउज डिजाइन सिलवाएं। इसे आप हैवी-नॉर्मेल दोनों साड़ी संग वियर कर गजब का लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta

फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

स्टेटमेंट के साथ फैशन फॉलो करना है तो फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन चुनें। रकुल ने नेकलाइन डीप रखी है आप इसे नॉर्मल रखे और हार्टशेप में बनवाकर स्टाइलिश लग सकती हैं। 

Image credits: insta

स्लीवलेस ब्लाउज

ग्लैम लुक के लिए रकुल प्रीत के स्लीवलेस ब्लाउज को इंसिप्रेशन बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने सिंपल साड़ी को हैवी मिरर वर्क ब्लाउज संग पेयर किया है जो गजब का लुक दे रहा है। 

Image credits: insta

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

वी नेक ब्लाउज डिजाइन अटायर में स्टेटमेंट जोड़ देता है। आप भी रकुल प्रीत की तरह वी नेक ब्लाउज को चुनें। इसके साथ चोकर या लेयर्ड नेकलेस गजब का लुक देते हैं। 

Image credits: insta

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

वार्डरोब में रकुलप्रीत सिंह जैसा हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज भी शामिल करें। जिसे आप लहंगे और साड़ी दोनों के साथ पहन सकें। ये कंट्रास्ट साड़ी संग गजब का लुक देंगे। 

Image credits: insta

बैकलेस ब्लाउज

फुल स्लीव में बैकलेस ब्लाउज आउटफिट को स्टाइलिश बनाते हैं। आप भी रकुल प्रीत का ये ब्लाउज सिलवा सकती हैं। मिनिमल ज्वेलरी संग ये लुक खूब खिलेगा। 

Image credits: insta

ब्रालेट ब्लाउज

अगर सबसे अलग दिखना है तो ब्रालेट ब्लाउज ट्राई करें। मिनिमल मेकअप के साथ आप ब्रालेट ब्लाउज पहन सकती हैं। मेकअप जितना लाइट होगा आउटफिट उतना खिलेगा। 

Image credits: insta
Find Next One