बारात में मां संग नाचे अनंत अंबानी,नहीं छुपी ईशा की खुशी देखें Video
Hindi

बारात में मां संग नाचे अनंत अंबानी,नहीं छुपी ईशा की खुशी देखें Video

राधिका को लेने पहुंची अनंत अंबानी की बारात
Hindi

राधिका को लेने पहुंची अनंत अंबानी की बारात

अनंत अंबानी दुल्हनिया राधिका मर्चेंट को लेने जियो वर्ल्ड प्लाजा पहुंच गए हैं। उन्होंने पिता मुकेश अंबानी मां नीता अंबानी के साथ एंट्री की। वहीं शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। 

Image credits: Varinder Chawla
बेटे के साथ डांस करती दिखीं नीता अंबानी
Hindi

बेटे के साथ डांस करती दिखीं नीता अंबानी

छोटे बेटे की शादी में नीता अंबानी फूली नहीं समा रही हैं। बारात में उन्होंने दूल्हे राजा अनंत अंबानी के साथ जमकर डांस किया,जिसका वीडियो सामने आया है। 

Image credits: others
चौथे आसमान पर ननदरानी की खुशी
Hindi

चौथे आसमान पर ननदरानी की खुशी

वहीं छोटे भाई की शादी में ननदरानी ईशा अंबानी की खुशी भी देखते बन रही है। वह भी पंजाबी गानें की धुन पर थिरकती नजर आईं। जिसका वीडयो सामने आया है। 

Image credits: others
Hindi

डिफरेंट स्टाइल में पहुंचे अर्जुन कपूर

अनंत-राधिका की शादी में सेलेब्स का आना जारी है। इसी बीच अर्जुन कपूर का लुक वायरल है। जहां वह मेरे यार की शादी है लिखी हुई शेरवानी पहनकर पहुंचे। 

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

पत्नी संग पहुंचे राजकुमार

एक्टर राजकुमार ने अनंत अंबानी की शादी में पत्नी पत्रलेखा के साथ एंट्री की। वह रेज चिकनकरी लहंगे में खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने ग्रीन-स्लिवर नेकलेस के साथ लुक पूरा किया। 

Image credits: @varindertchawla instagram
Hindi

डिजाइनर लहंगे में अनन्या कपूर

वहीं अनन्या पांडे ने अनंत अंबानी की शादी के लिए टाइगर प्रिंट येलो लहंगे चुना। उन्होंने इसके साथ खास तरह का ब्लाउज वियर किया था जिसमें अनंत ब्रिगेड लिखा हुआ है। 

Image credits: our own
Hindi

सीक्वेन शेरवानी में ओरी

वहीं ओर भी अनंत अंबानी की शादी में डिफरेंट लुक में पहुंचे। उन्होंने मल्टीकलर सीक्वेन शेरवानी पहन रखी है। जिसमें मेरे यार की शादी लिखा हुआ है। 

Image credits: our own

Ananya Panday से Orry तक, 'Anant's Brigade' के लुक हैं एकदम Cool

बेटे की शादी में Nita Ambani ने पहना रंगाट घाघरा,40 दिन में हुआ तैयार

अक्षय कुमार को हुआ कोरोना, क्या फिर वापस आ रहा है खतरनाक वायरस?

अंबानी वेडिंग में जब SRK-BIG B ने परोसा खाना, लाइन में थे कई स्टार्स