अंबानी वेडिंग में जब SRK-BIG B ने परोसा खाना, लाइन में थे कई स्टार्स
Hindi

अंबानी वेडिंग में जब SRK-BIG B ने परोसा खाना, लाइन में थे कई स्टार्स

आज अनंत की होंगी राधिका
Hindi

आज अनंत की होंगी राधिका

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को एक-दूसरे के साथ शादी करेंगे। जिसमें देश-विदेश के कई मेहमान शामिल होने पहुंचे हैं। इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स भी भाग लेंगे। 

Image credits: instagram
दुनिया की सबसे महंगी शादी
Hindi

दुनिया की सबसे महंगी शादी

2018 में ईशा अंबानी की शादी दुनिया की सबसे महंगी शादी थी जिसमें 700 करोड़ खर्च किये गए थे लेकिन अनंत की शादी ने सभी को पीछे छोड़ दिया है जिसमें 3 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

Image credits: Instagram
ईशा अंबानी की शादी थी खास
Hindi

ईशा अंबानी की शादी थी खास

2018 में आनंद पीरामल के साथ शादी रचाने वाली ईशा अंबानी ने ठाठ किसी महरानी से कम नहीं थी। उन्होंने शादी में अभी तक का सबसे महंगा लहंगा चुना था,जिसकी कीमत 90 करोड़ थी।

Image credits: instagram
Hindi

बॉलीवुड सेलेब्स ने सर्व किया था फूड

वैसे तो अंबानी फंक्शन बॉलीवुड सेलेब्स की एपेरियंस के बिना पूरा नहीं होता है लेकिन ईशा अंबानी की शादी में ऐश्वर्या मेहमानों के लिए खाना सर्व करती नजर आईं थी,साथ श्लोका मेहता भी थीं।

Image credits: social media
Hindi

शाहरूख से आमिर तक ने किया काम

ईशा अंबानी की शादी में बिग बी अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरूख खान,आमिर खान  जैसे सुपरस्टार भी मेहमानों की खातिरदारी करते नजर आए थे। 

Image credits: social media
Hindi

वायरल हुई थी शाहरूख खान की तस्वीर

ईशा अंबानी की शादी में मेहमानों को कोई दिक्कत ना हो इसका ख्याल खुद शाहरूख खान रख रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने मेहमानों को प्लेट मे खाना लगाकर सर्व किया था। 

Image credits: social media
Hindi

मीठा सर्व करते नजर बिग बी

वहीं अंबानी फैमिली की इकलौती बेटी की शादी में अमिताभ बच्चन मीठा सर्व करते नजर आए। उनके साथ आमिर खान की फोटो भी वायरल हुई थी। 

Image credits: social media

3 तलाक 4 बच्चे, ऐसी है अंबानी वेडिंग में आईं Kim kardashian की लाइफ

बेटे की शादी में कहर ढा रही Nita Ambani, अब पहन डाली इतनी खास साड़ी

लहंगे के नीचे गीता श्लोक,Isha Ambani के न्यू लुक से क्यों फैंस गुस्सा

सावन में गार्डन-गार्डन हो जाएगा दिल,सिलवाएं 8 Latest Blouse Design