Lifestyle

सोने-चांदी के कार्ड संग Mukesh Ambani ने गेस्ट को भेजा ये स्पेशल गिफ्ट

Image credits: Instagram

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इस साल 12 जुलाई को होने वाली है। अंबानी फैमिली फंक्शन की तैयारियों में जुटी हुई है।  वेडिंग इन्वेटशन देने के साथ स्पेशल गिफ्ट दिया गया है। 

Image credits: Social Media

अनंत अंबानी का वेडिंग कार्ड

अनंत अंबानी का वेडिंग कार्ड बेहद खास है। जहां चांदी की मंदिर के साथ चार सोने की मूर्तियां भी दी गई हैं। ये अंबानी फैमिली के VVIP गेस्ट को भेजा गया है। 

Image credits: Social Media

गणेश-लक्ष्मी की सोने की मूर्ति

हिंदू धर्म में शुभ करने से पहले भगवान गणेश जी का नाम लिया जाता है। अंबानी फैमिली भगवान की बहुत बड़े भक्त हैं। इसी कड़ी में गेस्ट को गणेश-लक्ष्मी की सोनी की मूर्तियां भेजी गई हैं।

Image credits: Social Media

कार्ड के साथ भेजा गया स्पेशल गिफ्ट

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की भव्य शादी के लिए अंबानी परिवार ने खास तैयारी की है। जहां कार्ड के साथ खास कश्मीरी एंब्रॉयडरी पश्मीना शॉल दिया गया है। जो बेहद आलीशान है। 

Image credits: Pinterest

पश्मीना शॉल की खासियत

पश्मीना शॉल को दुनिया में कढ़ाई और बुनाई का अद्भुत नमूना माना जाता है। इसे तैयार करने में 24-25 महीने का वक्त लगता है। ये शॉल 12 हजार की कीमत से शुरू होता है। 

Image credits: instragram

इस वजह से प्रसिद्ध है पश्मीना शॉल

पश्मीना शॉल लद्दाख में पायी जाने वाली चांगथांगी बकरियों के ऊन से बनाया जाता है। ये माइनस डिग्री तापमान में भी गर्माहट देता है। इस शॉल की मांग देश ही नहीं दुनियाभर में है। 

Image credits: social media

दुनिया की सबसे लग्जरी शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी दुनिया की सबसे लग्जरी शादी है। इसमें अभी तक 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हो चुके हैं। वहीं अब हर कोई इस लग्जरी वेडिंग का इंतजार कर रहा है।

Image credits: Instagram

जीजा के दोस्त मारेंगे लाइन,ट्राई करें प्रज्ञा जायसवाल से ब्लाउज डिज़ाइन

बेटी के ससुराल में होगी आवभगत, समधन को गिफ्ट करें सेलिना जेटली सी साड़ी

BF होगा पतली कमर सेक्सी फिगर का दीवाना, पहने रिया चक्रवर्ती सी 8 साड़ी

मुंडे कहेंगे कुड़ी नशे सी चढ़ गयी, पहनकर देखें वाणी कपूर सी 8 साड़ी