हेल्थ इश्यूज में राधिका ने दिया साथ, अनंत के लिए हैं सपनों की रानी!
Image credits: instagram
सपनों की रानी जैसी हैं राधिका
अनंत और राधिका की बॉन्डिंग के बारे में कम ही लोगों को पता है। कपल्स का एक-दूसरे से जुड़ाव लंबे समय से है। अनंत अंबानी राधिका को सपनों की रानी जैसा मानते हैं।
Image credits: instagram
जब मुश्किल दौर से गुजरे अनंत
इंडिया टूडे को दिए गए इंटरव्यू में अनंत अंबानी ने अपने जीवन के मुश्किल दौर और राधिका के साथ के बारे में खुलकर बताया।
Image credits: instagram
हेल्थ इश्यूज में राधिका ने किया खूब सपोर्ट
अनंत अंबानी बताते हैं कि राधिका मार्चेंट ने मेरा तब साथ दिया और सपोर्ट किया जब मैं हेल्थ इश्यूज से लड़ रहा था।
Image credits: instagram
राधिका भी हैं एनिमल लवर
अनंत कहते हैं कि बचपन में मुझे लगता था कि मैं शादी नहीं करूंगा और जानवरों की देखभाल करूंगा। राधिका से जब पहली बार मुलाकात हुई तो पता चला कि वो भी मेरी ही तरह एनिमल लवर है।
Image credits: instagram
पिलर की तरह अनंत के साथ खड़ी हैं राधिका
अनंत अंबानी आगे कहते हैं कि राधिका ने हेल्थ केयर जर्नी में मेरा पूरा सपोर्ट किया। राधिका हमेशा पिलर की तरह मेरे साथ खड़ी रही हैं।
Image credits: instagram
परिवार ने किया हमेशा सपोर्ट
अनंत इस बात को भी मानते हैं परिवार वालों ने उन्हें कभी महसूस नहीं कराया कि वो बीमार हैं। सभी ने भरोसा दिलाया कि वो अपनी परेशानियों से लड़ सकते हैं।
Image credits: instagram
अन्न रस्म कार्यक्रम से हुई शुरुआत
अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट की प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। गुजरात के जामनगर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।