Hindi

बेहद हसीन हैं Radhika Merchant की बहन अंजलि,फोटो देख नहीं हटेंगी नजरें

Hindi

राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी की शादी

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट से शादी रचाने जा रहे हैं। दोनों के प्री-वेडिंग 1-3 मार्च तक होंगे। जिसमें देश-विदेश के एक हजार से मेहमान शिरकत करेंगे। 

Image credits: Social media
Hindi

चर्चा में अंबानी परिवार

अनंत अंबानी की शादी इस साल की सबसे हाई प्रोफाइल शादी हैं। वैसे अंबानी फैमिली के बारे में हर कोई जानता है लेकिन राधिका मर्चेंट की फैमिली लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है। 

Image credits: our own
Hindi

राधिका मर्चेंट की फैमिली

राधिका मर्चेंट के पिता एनकोर हेल्थेयर के एमडी हैं। राधिका मर्चेंट भी बड़े घराने से ताल्लुक रखती हैं। उनकी एक बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट हैं जिनकी शादी हो चुकी हैं। 

Image credits: Social media
Hindi

राधिका की तरह खूबसूरत हैं अंजिल मर्चेंट

राधिक मर्चेंट की तरह अंजलि मर्चेंट भी बेहद खूबसूरत हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अंजलि एनकोर हेल्थकेयर में सीईओ और वाइस चेयरमैन का पद संभाल रही हैं। उनकी खुद भी एक कंपनी है।

 

 

Image credits: insta
Hindi

ड्राइफिक्स की को-फाउंडर अंजलि मर्चेंट

अंजलि मर्चेंट ने स्कूलिंग मुंबई और आगे की पढ़ाई लंदन से की है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह हेयरट्रीटमेंट और स्टाइलिंग से जुड़ी कंपनी ड्राइफिक्स की को-फाउंडर हैं।

 

 

Image credits: insta
Hindi

2020 में अंजलि मर्चेंट ने रचाई शादी

अंजलि मर्चेंट ने 2020 में अमन मजीठिया से शादी रचाई थी। जो वटली के फाउंडर है। अंजलि शादी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं राधिका ने बहन की शादी में स्पेशल डांस किया भी किया था।

 

 

Image credits: insta-WeddingSutra
Hindi

बहन पर प्यार लुटाती हैं राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट और अंजलि मर्चेंट अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। सोशल मीडिया पर राधिका की इंगेजमेंट की तस्वीरें वायरल हुई थीं। जब वह बहन के बेबी बंप को किस करती नजर आ रही थीं।

Image credits: insta

महफिल में दिखेगी देसी अदा,वियरे करें Manisha Rani के ब्लाउज

क्या करती हैं Mukesh Ambani की बहनें दीप्ति-नीना? एक तो..

Mark Zuckerberg, Bill gates, Qatar Pm !अनंत अम्बानी की शादी में आएंगे

'जंगल थीम' में होगा अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन..