Isha Ambani के नेकलेस आगे फेल अंबानी लेडीज, रेयर डायमंड से हुआ तैयार
Hindi

Isha Ambani के नेकलेस आगे फेल अंबानी लेडीज, रेयर डायमंड से हुआ तैयार

हीरों की जूलरी से लदीं अंबानी लेडीज
Hindi

हीरों की जूलरी से लदीं अंबानी लेडीज

अनंत अंबानी की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। जहां अंबानी लेडीज का लुक वायरल हो रहा है। इसी बीच बहूरानी श्लोका मेहता से लेकर ईशा अंबानी की जूलरी ने कहर ढा दिया। 

Image credits: Our own
संदीप घोसला के लहंगे में ईशा अंबानी
Hindi

संदीप घोसला के लहंगे में ईशा अंबानी

भाई की शादी के लिए ईशा अंबानी ने अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ पीच कलर लहंगा चुना। जिसमें गोटपट्टी, लेस और फूलों की कढ़ाई है। 

Image credits: instagram
महारानी हार में ईशा अंबानी के ठाठ
Hindi

महारानी हार में ईशा अंबानी के ठाठ

ईशा अंबानी के हार के आगे मांं नीता अंबानी और भाभी श्लोका भी फीकी पड़ गई। ईशा ने खास येले पिंक डायमंड से बना हुआ फ्लोरल महारानी हार वियर किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

Kantilal Chhotalal की जूलरी में ईशा अंबानी

ईशा अंबानी ने Kantilal Chhotalal की जूलरी वियर की है। जहां रेयल पिंक,ब्लू, ग्रीन डायमंड का यूज कर इस नेकलेस को तैयार किया गया है। नेकलेस में खास तौर से तितलियां बनाई गई हैं। 

 

 

Image credits: instagram
Hindi

खास है मांगटीका और इयररिंग्स

फ्लोरल नेकलेस के साथ ईशा अंबानी का मांगटीका और इयररिंग्स  भी खास है। जहां ब्लू हीरे के फ्लावर इयररिंग्स पहने हैं। वही मांगटीके को हार्टशेप डिजाइन में बनाया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

महीनों में तैयार किया गया नेकलेस

ईशा अंबानी के इस फ्लोरल नेकलेस की कीमत करोडो़ं में होगी। बता दें, इस नेकपेसी को बनाने में 4 हजार कारीगरों की मेहनत हैं। जिसे कई महीनों के मेहनत के बाद तैयार किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

श्लोका मेहता ने पहना डायमंड नेकलेस

वहीं देवर की शादी में श्लोका मेहता ने सिल्वर डेटिलेंग गोल्डन वर्क वाली लहंगा कैरी किया। जिसके साथ उन्होंने यू नेक ब्लाउज पहना। आउटफिट संग उन्होंने एमराल्ड-रूबी जूलरी कैरी की है। 

Image credits: Our own

बारात में मां संग नाचे अनंत अंबानी,नहीं छुपी ईशा की खुशी देखें Video

Ananya Panday से Orry तक, 'Anant's Brigade' के लुक हैं एकदम Cool

बेटे की शादी में Nita Ambani ने पहना रंगाट घाघरा,40 दिन में हुआ तैयार

अक्षय कुमार को हुआ कोरोना, क्या फिर वापस आ रहा है खतरनाक वायरस?