नाक में नथ और हैवी डायमंड हार,फेमस Kim बन गईं भारतीय स्टाइल कर्दाशियां
lifestyle Jul 13 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
सिल्वर लहंगे में सजी किम कर्दाशियां
किम कार्दाशियां का इंडियन लुक तेजी से वायरल हो रहा है। किम ने सिल्वर कलर के लहंगे के साथ नाक में नथ और हार पहना है।
Image credits: our own
Hindi
नाक में नथ ने लूटी लाइमलाइट
इंटरनेशनल सेलिब्रिटी किम कार्दशियां को साड़ी या लहंगे में देखना वाकई इंडियन के लिए हैरत से कम नहीं है।किम की नाक की नथ ने लाइमलाइट लूट ली।
Image credits: our own
Hindi
हैवी डायमंड हार से जीता दिल
किम ने सिल्वर हैवी एंब्रॉयडरी लहंगे के साथ हैवी डायमंड हार पहना है। हीरे का हार इतना चमकदार है कि नजरे सिर्फ उसी पर जाकर टिकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
बहन क्लोई कर्दाशियन भी लगीं खूबसूरत
किम कर्दाशियां की बहन क्लोई कर्दाशियां किम को संभालते नज़र आईं।क्लोई ने भी इंडियन अटायर से लुक पूरा किया। क्लोई ने मजेंटा पिंक कलर के लहंगे संग पर्ल लटकन वाला ब्लाउज पहना।
Image credits: our own
Hindi
कर्दाशियन बहनों ने लूटी लाइमलाइट
कार्दशियन सिस्टर पूरी दुनिया में फेमस है। शायद ही आज तक किसी ने कार्दशियां सिस्टर को साड़ी या लहंगे लुक में देखा हो। भारत में कार्दशियां सिस्टर का यह स्टाइल खूब वायरल हो रहा है।
Image credits: our own
Hindi
शादी में पहनी थी साड़ी
किम ने अनंत अंबानी की शादी में रेड कलर की मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी पहनी थी वहीं बहन क्लोई ने आइवरी एम्ब्रॉडरी साड़ी से लुक पूरा किया था।