Raksha Bandhan के लिए बेस्ट हैं Ankita Lokhande के 8 कॉटन सूट
Image credits: PTI
अनारकली
अनारकली सूट देखने मे काफी स्टाइलिश लगता है। इसे आप त्योहार के साथ-साथ किसी शादी के कार्यक्रम में भी पहन सकती हैं। अनारकली सूट के साथ लेगिंग काफी परफेक्ट लगती हैं।
Image credits: PTI
प्रिंटेड प्लाजो सूट
प्रिंटेड प्लाजो सूट के साथ आप कलरफुल दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। अगर आप इसे रक्षाबंधन पर कैरी करेंगी तो बेहद स्टाइलिश लगेंगी। इसका लुक आपको वेस्टर्न के साथ इंडियन टच देगा।
Image credits: PTI
सिल्क फ्रॉक सूट
अगर आप इस राखी पर अपने लिए कोई सूट डिजाइन कराने का सोच रही हैं तो ऐसे सिंगल कलर सिल्क फ्रॉक सूट पहन सकती हैं। ये काफी यूनिक और सुंदर लगेगा।
Image credits: PTI
स्ट्रेट फिट सूट
अंकिता के इस स्ट्रेट फिट कुर्ते में थ्री क्वार्टर स्लीवस दी गई हैं। ये बहुत ही बढ़िया कैजुअल वेयर सूट है। आप इसे राखी के अलावा रोजाना ऑफिस पहनकर भी जा सकती हैं।
Image credits: PTI
लखनवी सलवार सूट
ऐसे थ्रेड वर्क वाले लखनवी सलवार सूट, प्लाजो के साथ काफी परफेक्ट लगते हैं। इसे आप सिंपल फंक्शन से लेकर ऑफिस या कॉलेज भी पहन कर जा सकती हैं।
Image credits: PTI
बनारसी सिल्क सूट
इस सलवार सूट का मटेरियल बनारसी सिल्क है। इसका कलर कॉन्बिनेशन भी काफी जबरदस्त है। इसके साथ मैचिंग के झुमके आप पर खूब जचेंगे। ये सलवार सूट सेट पार्टी वेयर है।
Image credits: PTI
एंब्रॉयडरी वर्क प्लाजो सूट
अंकिता के इस सूट का फैब्रिक बहुत ही सुपीरियर क्वालिटी का है। आप ऐसा एंब्रॉयडरी वर्क सूट पसंद अनुसार स्टिच करवा सकती हैं। साथ ही राखी पर ये गिफ्ट के लिए भी बढ़िया विकल्प हो सकता है।