मजेंटा अनारकली सूट
Hindi

मजेंटा अनारकली सूट

यामी गौतम ने स्लीवलेस कढ़ाई वाले मैजेंटा अनारकली सूट के साथ ऑफ-व्हाइट और मैजेंटा फ्लोरल दुपट्टा लिया था। राखी के त्योहार पर आप भी इस लुक को रीक्रिएट कर खूबसूरत लग सकती हैं। 

ब्लू जॉर्जेट सूट
Hindi

ब्लू जॉर्जेट सूट

आप सिंपल से लुक में खुद को देखना चाहती हैं तो ऐसा ब्लू जॉर्जेट बॉर्डर वर्क सूट के सकती हैं, जिसका चूड़ीदार पायजामा भी बॉर्डर वाला हो तो लुक बहुत सुंदर दिखेगा।

Image credits: PTI
येलो सूट
Hindi

येलो सूट

आप भी गोल गले वाला कुर्ता थ्री-फोर्थ स्लीव के साथ सादे मैचिंग पीले रंग के चूड़ीदार पैजामे के साथ पहन सकती है। जिसपर सदा सा सिल्वर लैस का दुपट्टा हो और सिल्वर सैंडल चार चांद लगाएगी। 

Image credits: PTI
सिल्क बंधेज सूट
Hindi

सिल्क बंधेज सूट

आज कल बंधेज सूट का फैशन है आप भी लाइट रंग का बंधेज सिल्क सूट सेट इस रक्षाबंधन पहन सकती हैं। इसे न्यूड मेकअप और लाइट एक्सेसरीज के साथ स्टाइल करें। आपकी टक्कर का कोई नहीं दिखेगा।

Image credits: PTI
Hindi

पिंक सूट

आप राखी के त्योहार के दिन एक्ट्रेस यामी गौतम की तरह बेबी पिंक कलर का सूट, लाइट वेटेड दुपट्टे और स्ट्रेन पैंट के साथ कैरी करके भी खूबसूरत लग सकती हैं । 

Image credits: PTI
Hindi

कश्मीरी सलवार सूट

अगर आप इसबार अपने लुक को किसी स्टेट से मैच कराना चाहती है तो पारंपरिक कश्मीरी पोशाक फेरन पहन सकती हैं। यामी की तरह भूरे और सुनहरे रंग का फेरन आजमाएं।

Image credits: PTI
Hindi

पेस्टल ब्लू कलर का सूट

राखी के त्योहार पर हल्के रंग के सूट काफी आकर्षक लगते है। यामी गौतम की तरह खूबसूरत पेस्टल ब्लू सलवार सेट में खुद को स्टाइल करते हुए इस त्यौहार का स्वागत करें।

Image credits: PTI
Hindi

OMG 2 Star Yami Gautam Best 10 salwar suits for Raksha bandhan

ब्लू जॉर्जेट सूट
आप सिंपल से लुक में खुद को देखना चाहती है तो ऐसा ब्लू जॉर्जेट बॉर्डर वर्क सूट के सकती है, जिसका चूड़ीदार पायजामा भी बॉर्डर वाला हो तो लुक को पूरा करेगा।

Image credits: PTI
Hindi

गोल्डन सूट

आप ऐसा गोल्डन ब्रोकेड सलवार-सूट भी चुन सकती हैं। जिसमें बोट नेक के साथ पूरी आस्तीन का कुर्ता हो। कुर्ते को मैचिंग ट्राउजर और प्यारी सी लाल बनारसी दुपट्टे के साथ सुंदर बनाएं। 

Image credits: PTI
Hindi

जरदोजी वाला लाइट ग्रीन सूट

यामी की तरह बंद गाला का सलवार सूट चुन सकती है। कुर्ते पर सफेद बूटी का काम और जरदोजी नेकलाइन है। क्लासी फ्लोरल प्रिंट और किनारों पर जरी वर्क व हल्का दुपट्टा लुक को सुंदर बना देगा।

Image credits: PTI

बिग बॉस के 'सिस्टम' को हिलाने वाले एल्विश यादव की कितनी है नेटवर्थ ?

आंखों को रोशनी बढ़ाने के लिए खाएं 7 Vegetarian Food

Eye Drop डालते वक्‍त लोग करते हैं ये गलती, जानें सही तरीका

Micro Weddings क्या है? क्यों बढ़ रहा BF-GF में इसका ट्रेंड