Lifestyle
यामी गौतम ने स्लीवलेस कढ़ाई वाले मैजेंटा अनारकली सूट के साथ ऑफ-व्हाइट और मैजेंटा फ्लोरल दुपट्टा लिया था। राखी के त्योहार पर आप भी इस लुक को रीक्रिएट कर खूबसूरत लग सकती हैं।
आप सिंपल से लुक में खुद को देखना चाहती हैं तो ऐसा ब्लू जॉर्जेट बॉर्डर वर्क सूट के सकती हैं, जिसका चूड़ीदार पायजामा भी बॉर्डर वाला हो तो लुक बहुत सुंदर दिखेगा।
आप भी गोल गले वाला कुर्ता थ्री-फोर्थ स्लीव के साथ सादे मैचिंग पीले रंग के चूड़ीदार पैजामे के साथ पहन सकती है। जिसपर सदा सा सिल्वर लैस का दुपट्टा हो और सिल्वर सैंडल चार चांद लगाएगी।
आज कल बंधेज सूट का फैशन है आप भी लाइट रंग का बंधेज सिल्क सूट सेट इस रक्षाबंधन पहन सकती हैं। इसे न्यूड मेकअप और लाइट एक्सेसरीज के साथ स्टाइल करें। आपकी टक्कर का कोई नहीं दिखेगा।
आप राखी के त्योहार के दिन एक्ट्रेस यामी गौतम की तरह बेबी पिंक कलर का सूट, लाइट वेटेड दुपट्टे और स्ट्रेन पैंट के साथ कैरी करके भी खूबसूरत लग सकती हैं ।
अगर आप इसबार अपने लुक को किसी स्टेट से मैच कराना चाहती है तो पारंपरिक कश्मीरी पोशाक फेरन पहन सकती हैं। यामी की तरह भूरे और सुनहरे रंग का फेरन आजमाएं।
राखी के त्योहार पर हल्के रंग के सूट काफी आकर्षक लगते है। यामी गौतम की तरह खूबसूरत पेस्टल ब्लू सलवार सेट में खुद को स्टाइल करते हुए इस त्यौहार का स्वागत करें।
ब्लू जॉर्जेट सूट
आप सिंपल से लुक में खुद को देखना चाहती है तो ऐसा ब्लू जॉर्जेट बॉर्डर वर्क सूट के सकती है, जिसका चूड़ीदार पायजामा भी बॉर्डर वाला हो तो लुक को पूरा करेगा।
आप ऐसा गोल्डन ब्रोकेड सलवार-सूट भी चुन सकती हैं। जिसमें बोट नेक के साथ पूरी आस्तीन का कुर्ता हो। कुर्ते को मैचिंग ट्राउजर और प्यारी सी लाल बनारसी दुपट्टे के साथ सुंदर बनाएं।
यामी की तरह बंद गाला का सलवार सूट चुन सकती है। कुर्ते पर सफेद बूटी का काम और जरदोजी नेकलाइन है। क्लासी फ्लोरल प्रिंट और किनारों पर जरी वर्क व हल्का दुपट्टा लुक को सुंदर बना देगा।