बसंत पंचमी पर खिल उठेंगी आप, जब वियर करेंगी ये 10 साड़ियां
Hindi

बसंत पंचमी पर खिल उठेंगी आप, जब वियर करेंगी ये 10 साड़ियां

Hindi

फ्लोरल साड़ी

बसंत पंचमी में पीला रंग शुभ माना जाता है। इस बार आप हिना खान की हॉल्टर नेक ब्लाउज संग फ्लोरल प्रिंट साड़ी चुन सकती हैं। मिनिमल मेकअप और सेटल ज्वेलरी लुक में चार चांद लगाएगी।

Image credits: social media
Hindi

सिफॉन साड़ी

येलो सिफॉन साड़ी में माधुरी गजब लग रही हैं। सिफॉन साड़ी में ड्रेपिंग सीक्वेंस वर्क किया गया है। पल्लू में नेटेड वर्क है जो स्टाइलिश लग रहा है। बसंत पंचमी पर ये साड़ी ट्राई करें।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल डिजाइन साड़ी

येलो फ्लोरल डिजाइन साड़ी में शिवांगी जोशी कमाल लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर में गोल्डन वर्क है। उन्होंने स्टेटमेंट इयररिंग्सृबन संग लुक पूरा किया। बसंत पंचमी पर साड़ी गजब लुक देगी।

Image credits: social media
Hindi

चंदेरी सिल्क साड़ी

चंदेरी सिल्क साड़ी भी बसंत पंचमी पर आप पहन सकती हैं। ये स्टाइलिश लुक देने के साथ ज्यादा हैवी भी नहीं होती। खास बात ये है की आप पूजा-पाठ और पार्टी वियर में भी इसे यूज कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी महफिल की जान होती है। आप बसंत पंचमी पर कंगना की गोल्डन साड़ी को हैवी ब्लाउज संग वियर सिंपल-सोबर लुक मेंनटेन कर सकती हैं। साड़ी डार्क है तो लिपस्टिक न्यूड रखें।

Image credits: social media
Hindi

डबल शेड साड़ी

इन दिनों डबल शेड साड़ी का भी क्रेज है। अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो कियारा की ऑरेंज-येलों साड़ी पहनें। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज संग इसे वियर किया है। 

Image credits: social media
Hindi

सिल्क साड़ी

बसंत पचंमी पर कुछ हैवी पहनना चाहती हैं तो सिल्क साड़ी ट्राई करें। आप इसे हैवी ज्वेलरी संग वियर कर सकती हैं। मेकअप जितना सिंपल होगा साड़ी उतनी खिलेगी। 

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

अगर बसंत पंचमी पर सिंपल लुक चाहिए तो रश्मिका की तरह प्रिंटेड साड़ी ट्राई करें। 500 के अंदर ये साड़ी मिल जाएगी। मैचिंग ब्लाउज और ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग इसे वियर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

नेट साड़ी

बसंत पंचमी पर आप येलो साड़ी भी पहन सकती हैं। ये क्लासी लुक देती हैं। नो ज्वेलरी लुक साड़ी के हैवी लुक को नॉर्मलाइज करेगा। मिनिमल मेकअप और बन संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: social media

साइलेंट किलर है Cervical Cancer,इन लक्षणों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज

गुपचुप शादी,सही घरेलू हिंसा,ऐसी थी Poonam Pandey की पर्सनल लाइफ

35+ में भी लगेंगी जवां,Try करें 10 फैंसी ब्लाउज स्लीव डिजाइन

Valentine Day पर लगेंगी सुपर सेक्सी ! पहने प्रियंका चोपड़ा की रेड ड्रेस