Lifestyle
बसंत पंचमी में पीला रंग शुभ माना जाता है। इस बार आप हिना खान की हॉल्टर नेक ब्लाउज संग फ्लोरल प्रिंट साड़ी चुन सकती हैं। मिनिमल मेकअप और सेटल ज्वेलरी लुक में चार चांद लगाएगी।
येलो सिफॉन साड़ी में माधुरी गजब लग रही हैं। सिफॉन साड़ी में ड्रेपिंग सीक्वेंस वर्क किया गया है। पल्लू में नेटेड वर्क है जो स्टाइलिश लग रहा है। बसंत पंचमी पर ये साड़ी ट्राई करें।
येलो फ्लोरल डिजाइन साड़ी में शिवांगी जोशी कमाल लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर में गोल्डन वर्क है। उन्होंने स्टेटमेंट इयररिंग्सृबन संग लुक पूरा किया। बसंत पंचमी पर साड़ी गजब लुक देगी।
चंदेरी सिल्क साड़ी भी बसंत पंचमी पर आप पहन सकती हैं। ये स्टाइलिश लुक देने के साथ ज्यादा हैवी भी नहीं होती। खास बात ये है की आप पूजा-पाठ और पार्टी वियर में भी इसे यूज कर सकती हैं।
बनारसी साड़ी महफिल की जान होती है। आप बसंत पंचमी पर कंगना की गोल्डन साड़ी को हैवी ब्लाउज संग वियर सिंपल-सोबर लुक मेंनटेन कर सकती हैं। साड़ी डार्क है तो लिपस्टिक न्यूड रखें।
इन दिनों डबल शेड साड़ी का भी क्रेज है। अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो कियारा की ऑरेंज-येलों साड़ी पहनें। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज संग इसे वियर किया है।
बसंत पचंमी पर कुछ हैवी पहनना चाहती हैं तो सिल्क साड़ी ट्राई करें। आप इसे हैवी ज्वेलरी संग वियर कर सकती हैं। मेकअप जितना सिंपल होगा साड़ी उतनी खिलेगी।
अगर बसंत पंचमी पर सिंपल लुक चाहिए तो रश्मिका की तरह प्रिंटेड साड़ी ट्राई करें। 500 के अंदर ये साड़ी मिल जाएगी। मैचिंग ब्लाउज और ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग इसे वियर सकती हैं।
बसंत पंचमी पर आप येलो साड़ी भी पहन सकती हैं। ये क्लासी लुक देती हैं। नो ज्वेलरी लुक साड़ी के हैवी लुक को नॉर्मलाइज करेगा। मिनिमल मेकअप और बन संग लुक कंप्लीट करें।