Lifestyle
एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई। बीमारी के चौथी स्टेज में थी। उनकी मौत की पुष्टि मैनेजिंग टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर की है।
32 साल की उम्र में पूनम पांडे ने दुनिया को अलविदा कह दिया उनकी मौत से फैंस को बड़ा झटका लगा है ऐसे में यह जानना भी जरूरी है कि सर्वाइकल कैंसर किस तरह से महिलाओं की जान निकल रहा है।
महिलाओं के गर्भाश्य के ऊपरी हिस्से की कोशिकाएं जब अनियंत्रित होकर बढ़ने लगती हैं तो सर्वाइकल कैंसर की शुरुआत होती है। इसके लक्षण नॉर्मल होते हैं। ऐसे में पहचानना मुश्किल होता है।
सर्वाइकल कैंसर साइलेंट किलर है जो धीरे-धीरे शरीर को खाता है। यह Human Papilomarvirus इन्फेक्शन के कारण होता है। महिलाओं में ये कैंसर में अनसेफ सेक्स के कारण ज्यादा होता है।
सर्वाइकल कैंसर दो तरह के होते हैं। पहला स्क्वैमस सेल कार्सिनोम दूसरा एडेनोकार्सिनोमा। ज्यादातर मामले स्क्वैमस सेल कार्सिनोम के होते हैं। जबकि 20% मामले एडेनोकार्सिनोमा के होते हैं।
मेनोपॉज के बाद भी ब्लीडिंग होना
पीरियड्स में अबनॉर्मेल ब्लीडिंग
सेक्स के दौरान ब्लीडिंग
यौन संबंध बनाते दौरान यौनि में दर्द
यौनि से लगातार पानी जैसा पदार्थ निकलना
सर्वाइकल कैंसर के उपचार के लिए जल्द से जल्द डॉक्टर से मिले। सुरक्षित यौन संबंध बनाएं। सर्जरी,कीमोथेरेपी,रेडिएशन थेरेपी इसका इलाज है। ये खतरनाक हो जाता है जब ये पकड़ा ना जाए।
बजट के दौरान वित्त मंत्री ने सर्वाइकल कैंसर के मामलो में वृद्धि को देखते हुए बड़ा एलान किया। अब 9-14 साल की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर का टीका मुफ्त लगाया जाएगा।