कनाडा की वो 5 जगह जहां से लौटने का मन नहीं करता
Hindi

कनाडा की वो 5 जगह जहां से लौटने का मन नहीं करता

क्यूबिक सिटी
Hindi

क्यूबिक सिटी

 यह कनाडा के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है जहां आप प्राकृतिक सौंदर्य से रूबरू होते हैं। बर्फ़बारी  के दौरान यह शहर डिज्नीलैंड जैसा लगता है। 

Image credits: our own
नियाग्रा फॉल्स
Hindi

नियाग्रा फॉल्स

नियाग्रा फॉल्स कनाडा में एक खूबसूरत झरना है इस जगह को हनीमून कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड के नाम से भी जाना जाता है।

Image credits: our own
टोरंटो
Hindi

टोरंटो

 टोरंटो कनाडा का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है यह शहर अपनी झीलों के लिए मशहूर है।

Image credits: our own
Hindi

कैपिलानो सस्पेंशन ब्रिज

यह ब्रिज कनाडा में कैपिलानो नदी के ऊपर बनाया गया है। यह ब्रिज सुंदरता के साथ-साथ डरावना भी है क्योंकि यह काफी ऊंचाई पर बनाया गया है।

Image credits: our own
Hindi

विक्टोरिया

 विक्टोरिया शहर कनाडा के खूबसूरत शहरों में से एक है जहां आप म्यूजियम के साथ कई ऐतिहासिक विरासत देख सकते हैं।

Image credits: our own

World food day 2023- जाने फ़ूड डे की इम्पोर्टेंस और थीम

दुर्गा पूजा में पहनें अंकिता लोखंडे की साड़िया- लगेंगी संस्कारी बहु

World Anaesthesia Day 2023- क्या है एनेस्थीसिया ?

नवरात्री के 9 दिन - जानिए किस दिन किस रंग का कपड़ा पहनना होता है शुभ