Lifestyle

दुर्गा पूजा में पहनें अंकिता लोखंडे की साड़िया- लगेंगी संस्कारी बहु

Image credits: our own

पीली कॉटन सिल्क साड़ी

 इसमें अंकिता ने मराठी लुक के साथ खुद को डिस्प्ले किया है।  आप अगर ये लुक अपनाना चाहे तो दुर्गा पूजा में एकदम अलग नज़र आएंगी। 

Image credits: our own

मल्टी शेड साड़ी

यह डिजाइनर सिल्क साड़ी है। आप पर्ल ज्वेलरी कैरी कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो बालों में गजरा भी लगा सकते हैं।

Image credits: our own

रेड कलर की साड़ी

 लाल रंग की साड़ी न्यूली मैरिड लड़कियों के लिए बहुत सुंदर लगेगी , अंकिता ने गोल्डन ज्वेलरी लगाई है आप ग्रीनभी लगा सकती है। 

Image credits: our own

पर्पल सिल्क साड़ी

इस साड़ी में अंकिता ने हेवी चोकर कैरी किया है क्यूंकि साड़ी का लुक सिम्पल है , बालों में गजरा उनकी सुंदरता में इज़ाफ़ा कर  रहा है।   

Image credits: our own

ब्लैक सिल्क साड़ी

 साड़ी पर गोल्डन काम है।  अंकिता ने बालों की स्टाइल सिम्पल रखी है , आप चाहे तो आंखों  पर स्मोकी मेकअप करा सकती हैं

Image credits: our own

ओलिव ग्रीन सिल्क साड़ी

ऑलिव ग्रीन गोल्डन साड़ी का लुक बहुत एलिगेंट लगेगा।  दुर्गा पंडाल में लोग सिर्फ आपको देखेंगे। 

Image credits: our own

गोल्डन सिल्क साड़ी

प्लेन गोल्डन सिल्क साड़ी पर अंकिता ने जूड़ा बनाया है और गले में हेवी चोकर पहना है। इस लुक में आप बहुत खूबसूरत लगेंगी। 

Image credits: our own

शैम्पेन कलर साड़ी

 यह एक डिजाइनर साड़ी है। अगर आप इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी मार्केट से खरीदना चाहते हैं तो यह आपको 2000 से लेकर ₹4000 तक आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: our own
Find Next One