Lifestyle

करवाचौथ से पहले चाहिए बेदाग चेहरा,पढ़ें सारा तेंदुलकर का ब्यूटी सीक्रेट

Image credits: our own

सोशल मीडिया पर सारा रहती हैं एक्टिव

सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं और उनकी फोटो को लोग काफी पसंद करते हैं। 

Image credits: our own

सारा स्किन की प्रॉपर केयर करती हैं

अपनी ग्लोइंग स्किन को बरकरार रखने के लिए सारा तेंदुलकर प्रॉपर स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं

Image credits: our own

मॉर्निंग में सारा स्किन पर लगाती है ये सब कुछ

सारा मॉर्निंग में क्लींजिंग, टोनिंग, मॉइस्चराइजिंग के साथ सनस्क्रीन लगाती हैं। 

Image credits: our own

स्किन की नाईट केयर करती हैं सारा

सारा, क्लींजिंग करके फेस को टोनिंग करती है, फिर नाइट क्रीम लगाती है। इससे उनकी स्किन शाइनी रहती है। 

Image credits: our own

सारा के चेहरे पर थे पहले बहुत पिम्पल

अपने पिम्पल्स को खत्म करने के लिए सारा ने प्रॉपर केयर के साथ ही डाइट पर भी ध्यान दिया। जिसके चलते आज उनकी स्किन पिंपल फ्री और बेदाग है।

Image credits: our own

सारा खूब पीती हैं पानी

अपनी स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए सारा खूब पानी पीती हैं। 

Image credits: our own

सारा स्किन को रोज़ करती हैं एक्सफोलिएट

सारा हर रोज़ अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करती हैं जिससे चेहरे की गंदगी साफ़ होती है। 

Image credits: our own

हेल्दी डाइट लेती हैं सारा

सारा अपने खाने में सब्ज़ी सलाद और प्रोटीन को शामिल करती हैं। 

 

Image credits: our own

Dussehra 2023: इन 5 जगहों पर रावण की मौत का नहीं मनाया जाता जश्न

फेस्टिव सीजन में Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले,1रुपए में पाएं Amazon Prime

करवाचौथ पर हाथों पर सजाएं पिया के नाम की 10 डिजाइनर मेहंदी डिजाइन

सास पूछेंगी दाम,करवाचौथ पर पहनें Parineeti Chopra के 8 लहंगे