फरवरी में पार्टनर संग करें इन जगहों को Explore, मिलेगा जन्नत का मजा
Hindi

फरवरी में पार्टनर संग करें इन जगहों को Explore, मिलेगा जन्नत का मजा

फरवरी में एक्सप्लोर करें ये प्लेस
Hindi

फरवरी में एक्सप्लोर करें ये प्लेस

अगर आप भी दोस्तों या पार्टनर संग फरवरी महीने में ट्रिप प्लान कर रहे हैं लेकिन प्लेस को लेकर कन्फ्यूजन हो रही है तो आज हम आपके लिए बेस्ट प्लेस लेकर आए हैं। 

Image credits: our own
गुलमर्ग
Hindi

गुलमर्ग

कश्मीर स्थित गुलमर्ग की सैर आप फरवरी में कर सकते हैं। बर्फ से ढंकी पहाड़ और स्नोफॉल और विंटेज कॉटज का मजा आपको कहीं नहीं मिलेगा। हनीमून के लिए भी ये बेस्ट प्लेस है।

Image credits: our own
अल्मोड़ा
Hindi

अल्मोड़ा

फरवरी में आप उत्तराखंड अल्मोड़ा भी जा सकते हैं। अल्मोड़ा की प्राकृतिक सुंदरता देखते बनती है। नंदा देवी मंदिर से लेकर कई फेमस प्लेस के लिए अल्मोड़ा पर्यटकों के बीच फेमस है। 

Image credits: our own
Hindi

उदयपुर

अगर आप बर्फ नहीं देखना चाहते हैं तो राजस्थान के उदयपुर की सैर करें। यहां नजारा देख आपका वापस जानें का मन नहीं करेगा। राजपूताना कल्चर आपका मन मोह लेगा.

Image credits: our own
Hindi

रणथंभौर

अगर आप नेचर लवर हैं और वन जीव देखना पसंद करते हैं रणथंभौर को भी ऑप्शन बना सकते हैं। यहां फरवरी महीने में पशु-पक्षियों की कई प्रजातियां देखने को मिलती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

गोकर्णा

कर्नाटक स्थित कोकर्णां गांव समुद्री बीचों के लिए फेमस है। यहां गोवा जैसा पार्टी कल्चर तो नहीं लेकिन शांति जरूर है। अगर आप वर्क से ब्रेक लेने की सोच रहे हैं तो यहां जरूर जाएं।

Image credits: our own
Hindi

केरल

प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस केरल आप मानसून के अलावा फरवरी महीने में जा सकते हैं। पार्टनर संग क्वालिटी टाइम बिताने के लिए ये प्लेस बेस्ट है। 

Image credits: our own
Hindi

लक्षद्वीप

अगर आपका बजट ठीकठाक है तो फरवरी महीने में लक्षद्वीप का भी प्लान बना सकते हैं। ये खूबसूरत बीचों के आगे सब फेल है। आप लक्षद्वीप के नाइट कल्चर का भी मजा उठा सकते हैं। 

Image credits: our own

25 साल बड़ी टीचर को दिल दे बैठे मैक्रों,3 बच्चों की मां से रचाई शादी

साड़ी हो या लहंगा हर आउफिट में चार चांद लगाएंगे 8 स्लीव डिजाइन

100 करोड़ के बंगले में रहती हैं Shilpa Shetty,देखें Inside Photos

दुनिया के 5 सबसे महंगे तलाक,अलग होने के लिए चुकाए अरबों