Lifestyle
2024 की शुरुआत में सानिया मिर्जा और शोएब मिर्जा का तलाक हो गया। लोगों को इस बात की भनक तब लगी जब शोएब ने सना जावेद से तीसरी शादी रचा ली।
तलाक के बाद सानिया गुजारा भत्ता की हकदार हैं। शोएब 232 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। ऐसे में ये तलाक भी दुनिया के सबसे महंगे तलाकों में शामिल होगा।
दुनिया का सबसे महंगा तलाक Microsoft कंपनी के मालिक बिल गेट्स व मेलिंडा गेट्स का है। उन्होंने 2021 में पत्नी को 76 अरब रुपए यानी 60,66,04,45,00,000 रुपये दिए थे।
अमेजनी के मालिक जेफ बेजोस और मैकेंजी के बीच 2019 में हुआ तलाक दुनिया का दूसरा महंगा तलाक है। उन्होंने पत्नी को गुजाराभत्ता के लिए 2.75 लाख करोड़ दिए थे।
अरबपति व्यवसायी ब्रीडर एलेक वाइल्डेंस्टीन का 1999 में जॉक्लिन वाइल्डेंस्टीन से तलाक लिया था। उन्होंने तलाक के बदले पत्नी को 3.8 अरब डॉलर दिए थे।
हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट ने 2022 में तलाक लिया था। कान्ये ने किम हर महीने 2 लाख डॉलर के भुगतान के साथ बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाते हैं।
मीडिया रूपर्ट मर्डोक ने 1999 में पत्नी अन्ना से तलाक लिया था। जिसके बाद उन्होंने पत्नी को 1.7 बिलियन डॉलर का भुगतान किया था।