दुनिया के 5 सबसे महंगे तलाक,अलग होने के लिए चुकाए अरबों
lifestyle Jan 26 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Instagram
Hindi
सानिया मिर्जा-शोएब मलिक का तलाक
2024 की शुरुआत में सानिया मिर्जा और शोएब मिर्जा का तलाक हो गया। लोगों को इस बात की भनक तब लगी जब शोएब ने सना जावेद से तीसरी शादी रचा ली।
Image credits: facebook
Hindi
सानिया मिर्जा को मिलेगा तलाक भत्ता ?
तलाक के बाद सानिया गुजारा भत्ता की हकदार हैं। शोएब 232 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। ऐसे में ये तलाक भी दुनिया के सबसे महंगे तलाकों में शामिल होगा।
Image credits: social media
Hindi
दुनिया का सबसे महंगा तलाक
दुनिया का सबसे महंगा तलाक Microsoft कंपनी के मालिक बिल गेट्स व मेलिंडा गेट्स का है। उन्होंने 2021 में पत्नी को 76 अरब रुपए यानी 60,66,04,45,00,000 रुपये दिए थे।
Image credits: pinterest
Hindi
जेफ बेजोस-मैकेंजी
अमेजनी के मालिक जेफ बेजोस और मैकेंजी के बीच 2019 में हुआ तलाक दुनिया का दूसरा महंगा तलाक है। उन्होंने पत्नी को गुजाराभत्ता के लिए 2.75 लाख करोड़ दिए थे।
Image credits: pinterest
Hindi
एलेक वाइल्डेंस्टीन-जॉक्लिन वाइल्डेंस्टीन
अरबपति व्यवसायी ब्रीडर एलेक वाइल्डेंस्टीन का 1999 में जॉक्लिन वाइल्डेंस्टीन से तलाक लिया था। उन्होंने तलाक के बदले पत्नी को 3.8 अरब डॉलर दिए थे।
Image credits: pinterest
Hindi
किम कार्दशियन-कान्ये वेस्ट
हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट ने 2022 में तलाक लिया था। कान्ये ने किम हर महीने 2 लाख डॉलर के भुगतान के साथ बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
रूपर्ट मर्डोक और अन्ना
मीडिया रूपर्ट मर्डोक ने 1999 में पत्नी अन्ना से तलाक लिया था। जिसके बाद उन्होंने पत्नी को 1.7 बिलियन डॉलर का भुगतान किया था।