Lifestyle

55 की उम्र में लगेंगी 25 की , पहन कर तो देखें भाग्यश्री से 8 सूट

Image credits: Facebook

शरारा सूट

भाग्यश्री ने हेवी एंब्रायडर्ड शरारा सूट पहना है जिसकी कुर्ती पेप्लम है। खुले बाल हैवी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

मस्टर्ड पंजाबी सूट

मस्टर्ड पंजाबी सूट पर सीक्वेंस और गोटा पट्टी का काम है।भाग्यश्री ने हाई हील, हाइलाइटेड मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

पिंक अनारकली सूट

पिंक कलर के अनारकली सूट पर हैवी चिकनकारी वर्क है। भाग्यश्री ने हाई हील, मिनिमल मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

व्हाइट शरारा सूट

व्हाइट शरारा सूट पर गोल्डन लेस लगी हुई है।  भाग्यश्री ने एंब्रायडर्ड दुपट्टा पहना है जिसके बॉर्डर पर टैसल लगे हैं। खुले बाल, हैवी इयररिंग और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

फ्यूशिया कुर्ता सेट

फ्यूशिया कुर्ता सेट गोल्डन लेस लगी है।  भाग्यश्री ने ऑर्गेनसा दुपट्टा पेयर किया है। हाई हील रोजी मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

चिकनकारी कुर्ता सेट

वर्किंग वूमेंस के लिए चिकनकारी कुर्ता सेट एकदम परफेक्ट है। भाग्यश्री ने पिंक कुर्ते के साथ व्हाइट प्लाजो कैरी किया है। ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ब्लू कुर्ता सेट

ब्लू कलर की कुर्ता सेट पर सीक्वेंस का काम है।  भाग्यश्री ने सिल्वर इयररिंग, मिनिमल मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

जहीर की हुईं Sonakshi Sinha,शादी में पहनी मां की विंटेज साड़ी-ज्वेलरी

फूल की तरह खिल उठेंगी, Sweet 16 में पहनें Harshaali Malhotra से सूट

सासू मां बांधेंगी तारीफों के पुल, ससुराल में पहनें गोपी बहु सी 8 साड़ी

रूखी त्वचा बनेगी रेशमी, फॉलो करें रश्मिका मंदाना का स्किन केयर रूटीन