लांग शूटिंग स्केड्यूल और हेवी मेकअप के कारण रश्मिका मंदाना अपनी स्किन का ख़ास ख्याल रखती हैं।जानते हैं रश्मिका मंदाना का स्किन केयर रूटीन।
Image credits: Instagram
मॉर्निंग में थ्री स्टेप में कम्प्लीट करती हैं स्किन केयर
रश्मिका दिन की शुरुआत फेस क्लींजिंग से करती हैं, फिर विटामिन सी सीरम लगाती हैं। उसके बाद ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर लगाती हैं ताकि स्किन साफ़ होने के बाद मुलायम बनी रहे।
Image credits: Instagram
सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलतीं रश्मिका
शूटिंग के कारण लम्बे समय तक सन एक्सपोजर का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रश्मिका सन स्क्रीन लगाना नहीं भूलतीं हैं और अपने बैग में सन स्क्रीन ज़रूर रखती हैं।
Image credits: Instagram
एलोवेरा जेल यूज़ करती हैं रश्मिका
लॉन्ग शूटिंग स्केड्यूल के दौरान रश्मिका एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करती हैं। चेहरे की स्वेलिंग दूर करने के लिए एलोवेरा जेल को आंखों के नीचे अप्लाई करती हैं।
Image credits: Instagram
दादी नानी के नुस्खे यूज़ करती हैं रश्मिका
रश्मिका महंगे प्रोडक्ट के बजाय दादी-नानी के बताए नुस्खे आजमाती हैं। वह अपनी स्किन पर चावल, हल्दी पाउडर से तैयार फेस पैक भी अप्लाई करती हैं।
Image credits: Instagram
हाइजीनिक फूड खाना पसंद करती हैं रश्मिका
रश्मिका बहुत ज्यादा जंक फूड और ऑयली फूड के सेवन से परहेज करती हैं और बाहर का खाना अवॉयड करती हैं।
Image credits: Instagram
स्किन नाईट केयर
रात में सोने से पहले रश्मिका मेकअप रिमूव करने के लिए अच्छे से फेस वाश करती हैं और मॉइस्चराइज़र लगाती हैं ताकि स्किन मुलायम बनी रहे।