Lifestyle

फेस्टिवल में पहनें Bhumi Pednekar के 10 ब्लाउज, लगेंगी Super Hot

Image credits: insta

ब्रॉड डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

भूमि पेडनेकर ने गोल्डन साड़ी के साथ ब्रॉड डीप नेक ब्लाउज कैरी किया है। ब्लाउज में जरी का वर्क है। छोटा से लटकन फ्यूजन लुक दे रहा है। आप न्यूड मेकअप और नो ज्वेलरी के साथ इसे पहनें। 

Image credits: insta

बंद गला ब्लाउज डिजाइन (round neck blouse designs)

एक्ट्रेस का फुल स्लीव राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है। आप रेड, ब्लैक साड़ी के साथ इसे पेयर कर सकती हैं। हैवी नेकलेस और बन लुक को मॉर्डन बनाएगा।

Image credits: insta

डीपनेक माइक्रो ब्लाउज डिजाइन (Micro Blouse Design)

गोल्डन स्वीटहार्ट डीप नेक ब्लाउज डिजाइन में भूमि स्टनिंग लग रही हैं। ब्लाउज में जरी का वर्क है। बाजू पर लटकन स्टाइलिश लग रहे हैं। आप डीप नेक नहीं पहनना चाहती तो नेट लगवा सकती हैं। 

Image credits: insta

डीप-नेक कॉर्सेट ब्लाउज (deep-neck corset blouse)

व्हाइट आर्गेंजा साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने डीप नेक कॉर्सेट ब्लाउज पेयर किया है। जो स्टाइलिश और मार्डन लुक दे रहा है। आप रिवीलिंग लुक चाहती हैं तो डार्क लिपस्टिक के साथ स्टाइल करें। 

Image credits: insta

ब्रालेट गोल्डन एंब्रॉयडरी ब्लाउज (bralette golden embroidery blouse)

ब्रालेट गोल्डन एंब्रॉयडरी ब्लाउज को आप साड़ी या लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने लॉन्ग नेकलेस के साथ इसे पेयर किया है। आप चाहे तो चोकर नेकपीस के साथ इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta

क्यूंटेशनल ब्रालेट ब्लाउज(Quintessential Bralette Blouse)

वी शेप Quintessential Bralette Blouse में भूमि कहर ढा रही हैं। ब्लाउज में ब्लैक ट्रांसपेरेंट लेस का वर्क है। आप इसे सा़ड़ी के साथ भी पेयर सकती हैं। लाइट मेअकप इसे एलिगेंट लुक देगा। 

Image credits: insta

गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज (golden bralette blouse)

प्रिंटेड लहंगे को एक्ट्रेस ने शिमरी गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज के साथ डिजाइन किया है। आप इसे साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। इस ब्लाउज के साथ सिल्वर या पर्ल ज्वेलरी कैरी करें। 

Image credits: insta

वी नेक स्ट्रिप ब्लाउज (v-neck stripped blouse)

मल्टीकलर लहंगे एक्ट्रेस ने वी नेक स्ट्रिप ब्लाउज चुना। लहंगे में चार स्ट्रिप हैं जो साइड में कट आउट लुक दे रही हैं। स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ आप भी इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta

मॉर्डन ट्रेडिशनल ब्लाउज (Modern Traditionalist Blouse )

फुल स्लीव बंद गले चिकनकरी ब्लाउज को अंडरबस्ट डिजाइन दी गई है। जो इसे फ्यूजन लुक दे रही है। आप लाइटवेट इयररिंग्स और चोकर के साथ इसे रिक्रएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta

दुर्गा पूजा में क्यों पहनते हैं सफेद और लाल रंग की साड़ी ?

अब पीरियड्स में होगी 6 दिन की छुट्टी

क्या आप जानते हैं ईशा अम्बानी की सैलरी कितनी है ? सुनकर चक्कर आ जाएगा

पति पर गिरेंगी बिजलियां, जब साड़ी पर पहनेंगी 10 Blouse Designs