Lifestyle
फेस्टिव सीजन में अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो इस ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं। ट्रपल डोरी ब्लाउज डिजाइन कॉटन साड़ी पर हमेश परफेक्ट लगता है।
सीक्वेंस साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है। इसके साथ आप ऐसा स्क्वायर कट सीक्वेंस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। यह ब्लाउज आपको बहुत ही गॉर्जियस लुक देगा।
इस फेस्टिव सीजन में नॉट नेक ब्लाउज ट्राई करना तो बनता है। आप चाहें तो करवा चौथ पर ऐसा ही सेम टू सेम ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये बहुत ही सुंदर लगेगा।
इस ब्लाउज की स्ट्रैप जो हॉल्टर नेक पैटर्न में लगाई गई हैं। यह काफी नया स्टाइल है। ये ब्लाउज डिजाइन्स ऐसा है कि आपके सिंपल लुक में ये wow फेक्टर जोड़ देगा।
हाई नेक पैटर्न ब्लाउज के बैक नेक में डोरी या फिर बटन के साथ डिफरेंट कट यूज किया जा सकता है। यह ब्लाउज कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होगा।
हार्ट नेक पैटर्न इन दिनों ट्रेंड में है। इसके साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं यह आपको ग्लैमरस लुक देगा। अपने साड़ी लुक को स्टाइलिश दिखाने के लिए इस पैटर्न को अपनाएं।
साड़ी के सिंपल लुक में ग्लैमर का तड़का लगाना है तो लॉ कट हार्ट वाला ब्लाउज सिलवाएं। वे ब्लाउज में बोल्ड पैटर्न ट्राई करें। खासतौर पर बनारसी साड़ी के साथ ऐसा नेक ब्लाउज अच्छा लगेगा।
अगर आप बहुत ज्यादा डीप नेक ब्लाउज वियर नहीं करना चाहती हैं तो इस ब्लाउज डिजाइन को फॉलो कर सकती हैं। इस एंब्रायडरी स्लीवलेस ब्लाउज में वी नेक के साथ ज्यादा डीप रखा गया है।
ब्लाउज के फ्रंट नेक के साथ ही उसका बैक नेक भी काफी इंपोर्टेंट होता है। नेक को डीप कट के साथ अपनाएं। यह स्टाइल इन दिनों बॉलीवुड में काफी ट्रेंडिंग है।