Lifestyle

पति पर गिरेंगी बिजलियां, जब साड़ी पर पहनेंगी 10 Blouse Designs

Image credits: PTI

ट्रपल डोरी ब्लाउज डिजाइन

फेस्टिव सीजन में अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो इस ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं। ट्रपल डोरी ब्लाउज डिजाइन कॉटन साड़ी पर हमेश परफेक्ट लगता है।

Image credits: PTI

स्क्वायर कट सीक्वेंस ब्लाउज

सीक्वेंस साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है। इसके साथ आप ऐसा स्क्वायर कट सीक्वेंस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। यह ब्लाउज आपको बहुत ही गॉर्जियस लुक देगा। 

Image credits: PTI

नॉट नेक ब्लाउज

इस फेस्टिव सीजन में नॉट नेक ब्लाउज ट्राई करना तो बनता है। आप चाहें तो करवा चौथ पर ऐसा ही सेम टू सेम ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये बहुत ही सुंदर लगेगा। 

Image credits: PTI

स्ट्रैप हॉल्टर नेक पैटर्न

इस ब्लाउज की स्ट्रैप जो हॉल्टर नेक पैटर्न में लगाई गई हैं। यह काफी नया स्टाइल है। ये ब्लाउज डिजाइन्स ऐसा है कि आपके सिंपल लुक में ये wow फेक्टर जोड़ देगा।

Image credits: PTI

डोरी व बटन ब्लाउज डिजाइन

हाई नेक पैटर्न ब्लाउज के बैक नेक में डोरी या फिर बटन के साथ डिफरेंट कट यूज किया जा सकता है। यह ब्लाउज कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होगा।

Image credits: PTI

हार्ट नेक स्लीवलेस ब्लाउज

हार्ट नेक पैटर्न ​इन दिनों ट्रेंड में है। इसके साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं यह आपको ग्लैमरस लुक देगा। अपने साड़ी लुक को स्टाइलिश दिखाने के लिए इस पैटर्न को अपनाएं।

Image credits: PTI

लॉ कट हार्ट ब्लाउज

साड़ी के सिंपल लुक में ग्लैमर का तड़का लगाना है तो लॉ कट हार्ट वाला ब्लाउज सिलवाएं। वे ब्लाउज में बोल्ड पैटर्न ट्राई करें। खासतौर पर बनारसी साड़ी के साथ ऐसा नेक ब्लाउज अच्छा लगेगा।

Image credits: PTI

एंब्रायडरी डीप कट ब्लाउज

अगर आप बहुत ज्यादा डीप नेक ब्लाउज वियर नहीं करना चाहती हैं तो इस ब्लाउज डिजाइन को फॉलो कर सकती हैं। इस एंब्रायडरी स्लीवलेस ब्लाउज में वी नेक के साथ ज्यादा डीप रखा गया है।

Image credits: PTI

ब्रालेट पैटर्न ब्लाउज

ब्लाउज के फ्रंट नेक के साथ ही उसका बैक नेक भी काफी इंपोर्टेंट होता है। नेक को डीप कट के साथ अपनाएं। यह स्टाइल इन दिनों बॉलीवुड में काफी ट्रेंडिंग है।

Image credits: PTI
Find Next One