लहंगा या साड़ी, Kangana के 8 ब्लाउज पड़ेंगे दूसरों के Look पर भारी
Hindi

लहंगा या साड़ी, Kangana के 8 ब्लाउज पड़ेंगे दूसरों के Look पर भारी

फ्लोरल फुल स्लीव ब्लाउज
Hindi

फ्लोरल फुल स्लीव ब्लाउज

गोल्डन हैवी जरी वर्क बॉर्डर साड़ी के साथ कंगना ने फ्लोरल प्रिंट फुल स्लीव ब्लाउज कैरी किया है। सिल्क साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज ट्रेडीशन के साथ ही मॉर्डन टच भी देते हैं। 

Image credits: instagram/Kangana Ranaut
टर्टल नेक ब्लाउज
Hindi

टर्टल नेक ब्लाउज

कंगना खादी व्हाइट पिंक साड़ी के साथ एम्ब्रॉयडर्ड टर्टल नेक ब्लाउज में खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी ब्लाउज के साथ कंगना के पर्ल ईयररिंग्स मैच हो रहे हैं। 

Image credits: instagram/Kangana Ranaut
डबल स्ट्रेप स्लीवलेस ब्लाउज
Hindi

डबल स्ट्रेप स्लीवलेस ब्लाउज

पाउडर ब्लू कलर का  डबल स्ट्रेप स्लीवलेस ब्लाउज को गोल्डन पट्टी रॉयल लुक दे रही है। आप साटन प्रिंटेड साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram/Kangana Ranaut
Hindi

स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज

ब्लू कलर के लहंगे को कंगना ने स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। डीप वी नेक ब्लाउज इन दिनों चलन में हैं। आप भी ऐसे ब्लाउज कैरी कर क्वीन जैसी दिख सकती हैं।

Image credits: instagram/Kangana Ranaut
Hindi

डीप यू शेप ब्लाउज

गोल्डन गोटा पट्टी से सजे प्रिंटेड ब्लाउज को साड़ी के साथ भी वियर किया जा सकता है। कंगना ने कॉन्ट्रास्ट कलर का ब्लाउज चुन खुद को रॉयल लुक दिया है। 

Image credits: instagram/Kangana Ranaut
Hindi

पफ स्लीव ब्लाउज

आपने कंगना जैसा पफ स्लीव ब्लाउज ट्राई किया क्या? एल्बो के पास ब्लाउज में नेट स्लीव इस्तेमाल की गई हैं। ये ब्लाउज तो वाकई कमाल है। 

Image credits: instagram/Kangana Ranaut
Hindi

एम्ब्रॉयडर्ड वी नेक ब्लाउज

थ्रेड और जरी एम्ब्रॉयडरी से सजा वेलवेट डीप वी नेक ब्लाउज आप लहंगे या साड़ी के साथ टीमअप कर स्टाइलिश दिख सकती हैं। 

Image credits: instagram/Kangana Ranaut

बिंदास क्वीन का बिगड़ा फैशन, मॉडर्न की जगह वार्डरोब में पहुंचीं सिंपल

एनर्जी और फिट बॉडी का कॉम्बो हैं, PM Narendra Modi के 7 फेवरेट Foods

ठाठ के साथ फैशन में नंबर 1 UP की ये नेत्रियां,लाखों की साड़ी और...

नई दुल्हन सा चमकेगा रूप,जब वट सावित्री में पहनेंगी 7 लेटेस्ट Nose Ring