Hindi

2 बच्चों की मॉम को भी हॉट एंड ग्लैमर बना देंगी, करीना कपूर की 7 ड्रेस

Hindi

सीक्वेन स्ट्रिप बॉडीकॉन

उम्र बढ़ने के साथ करीना कपूर ज्यादा हॉट दिखने लगी हैं। उनका सीक्वेन स्ट्रिप बॉडीकॉन ड्रेस इसी बात का गवाह है। आप भी ऐसी ड्रेस पार्टीवियर के लिए चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram/kareena kapoor
Hindi

कटआउट बॉडीकॉन ड्रेस

टोंड फिगर महिलाओं के ऊपर कटआउट ड्रेस खूब फबेंगे। आप ऐसी ड्रेस को कॉटटेल पार्टी या फिर बर्थडे पार्टी लुक के लिए कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram/kareena kapoor
Hindi

बलून स्लीव ड्रेस

सिंपल सी ड्रेस में स्लीव के स्टाइल से पूरा लुक बदल जाता है। ग्रीन बलून स्लीव ड्रेस उन लोगों के लिए बेस्ट है जो पतली हैं। कम चौड़े कंधे में भी आप ऐसी ड्रेस पहन सकती हैं।

Image credits: instagram/kareena kapoor
Hindi

मटेलिक ऑफ शोल्डर ड्रेस

गोल्डन कलर की मटेलिक ऑफ शोल्डर ड्रेस किसी भी पार्टी की शान बन सकता है। आपको ऐसे ड्रेस आसानी से 2000 के अंदर ऑनलाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram/kareena kapoor
Hindi

हाई थाई स्लिट ड्रेस

अगर मिनी या फिर शॉर्ट ड्रेस पहनने का मन है तो आप करीना के इस लुक को रिक्रिएट करें।

Image credits: instagram/kareena kapoor
Hindi

वन ऑफ शोल्डर ड्रेस

अगर सिंपल लुक को भी एलिगेंट और गॉर्जियस बनाना है तो करीना कपूर का वन ऑफ शोल्डर ड्रेस बेस्ट है। ऐसे ड्रेस में ड्रॉप ईयररिंग्स पहनें।

Image credits: instagram/kareena kapoor
Hindi

कटआउट बॉडीकॉन ड्रेस

पूरी बॉडी को कवरेज देने वाली ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस कहने को तो प्लेन है लेकिन लेकिन स्लीव में कोल्ड शोल्डर डिजाइन लुक इनहेंस कर रहा है। 

Image credits: instagram/kareena kapoor

कमाई में मलाइका के आगे कुछ नहीं अर्जुन, हैं बॉयफ्रेंड से 2गुना अमीर

मलाइका-अर्जुन का ब्रेकअप! एज गैप क्या रिश्ता टूटने की बनता है वजह?

मोहल्ले भर में कटेगा बवाल, वियर करें Malika Arora जैसे लहंगा-साड़ी

हल्दी से लेकर शादी तक,Try करें राधिका मार्चेंट के न्यू हेयरस्टाइल लुक