Teachers day- बॉलीवुड के ये SuperStars कभी स्कूलों में पढ़ाते थे
Hindi

Teachers day- बॉलीवुड के ये SuperStars कभी स्कूलों में पढ़ाते थे

Hindi

टीचर थीं कियारा आडवाणी

बॉलीवुड में आने से पहले कियारा एक प्री-स्कूल में टीचर की नौकरी करती थीं। वह मुंबई के अर्ली बर्ड प्ले स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थीं।

Image credits: our own
Hindi

सान्या मल्होत्रा एक्टिंग से पहले टीचर थी

दंगल गर्ल सान्या एक्टिंग की शुरुआत करने से पहले एक डांस टीचर थीं. वह स्टूडेंट्स को बैली डांस और योग सिखाती थीं।

Image credits: our own
Hindi

चंद्रचूड़ सिंह देहरादून में टीचर थे

अभिनय में करियर बनाने से पहले चंद्रचूड़ दून स्कूल में संगीत शिक्षक थे।

Image credits: our own
Hindi

नंदिता दास ऋषि वैली स्कूल में पढ़ा रही थी

दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल वर्क से मास्टर्स पूरा करने के बाद, नंदिता दास ने पढ़ाना शुरू किया। बाद में अभिनय के क्षेत्र में आ गईं।

Image credits: our own
Hindi

बलराज साहनी विश्वभारती विश्वविद्यालय में टीचर थे

बलराज साहनी की अंग्रेजी में डबल एमए थे।  फिल्मों में आने से पहले वो साहनी विश्वभारती विश्वविद्यालय में अंग्रेजी और हिंदी के टीचर थे।

Image credits: our own
Hindi

कादर खान सिविल इंजीनियरिंग पढ़ाते थे

अभिनेता कादर खान फिल्मों में आने से पहले मुंबई के भायखला इलाके में स्थित एमएच साबू सिद्दीकी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सिविल इंजीनियरिंग पढ़ाते थे

Image credits: our own
Hindi

एक्टर उत्पल दत्त भी एक टीचर रहे।

फिल्मों में काम करने के बावजूद वह कोलकाता के साउथ पॉइंट स्कूल में इंग्लिश पढ़ाते थे।

Image credits: our own

लाखों की पोशाक, चांदी का छत्र, मथुरा में ठाकुर जी को लगेगा ऐसा भोग

Ganesh Chaturthi पर ट्रॉय करें 'सई' का मराठी लुक, लगेंगी अप्सरा

जर्मनी, पाकिस्तान समेत100 देशों में इस दिन मनाया जाता है Teachers Day

Teachers Day 2023: शिक्षक दिवस से जुड़े ये फैक्ट नहीं जानते होंगे आप