Lifestyle
बॉलीवुड में आने से पहले कियारा एक प्री-स्कूल में टीचर की नौकरी करती थीं। वह मुंबई के अर्ली बर्ड प्ले स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थीं।
दंगल गर्ल सान्या एक्टिंग की शुरुआत करने से पहले एक डांस टीचर थीं. वह स्टूडेंट्स को बैली डांस और योग सिखाती थीं।
अभिनय में करियर बनाने से पहले चंद्रचूड़ दून स्कूल में संगीत शिक्षक थे।
दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल वर्क से मास्टर्स पूरा करने के बाद, नंदिता दास ने पढ़ाना शुरू किया। बाद में अभिनय के क्षेत्र में आ गईं।
बलराज साहनी की अंग्रेजी में डबल एमए थे। फिल्मों में आने से पहले वो साहनी विश्वभारती विश्वविद्यालय में अंग्रेजी और हिंदी के टीचर थे।
अभिनेता कादर खान फिल्मों में आने से पहले मुंबई के भायखला इलाके में स्थित एमएच साबू सिद्दीकी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सिविल इंजीनियरिंग पढ़ाते थे
फिल्मों में काम करने के बावजूद वह कोलकाता के साउथ पॉइंट स्कूल में इंग्लिश पढ़ाते थे।
Teachers day - ऐसे करें स्पीच तैयार आपके टीचर हो जाएंगे इम्प्रेस
अनमैरिड से लेकर प्रेगेंट वुमन पहनें Dipika Kakar के स्टाइलिश कुर्ती
हरितालिका तीज पर अनमैरिड गर्ल्स पहनें Suhana Khan की टॉप 5 साड़ी
भारत के सबसे महंगे वकील तीसरी बार बने दूल्हा,अंबानी-सलमान से कनेक्शन