Lifestyle

Ganesh Chaturthi पर ट्रॉय करें 'सई' का मराठी लुक, लगेंगी अप्सरा

Image credits: insta

गणेश चतुर्थी कब है ? (Ganesh Chaturthi 2023)

बप्पा के आगमन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 18 सितबंर को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में आप ये सोच रही हैं की इस बार क्या पहनें तो सई का मराठी लुक आपकी हेल्प कर सकता है। 

 

 

 

Image credits: Getty

नौवारी साड़ी

गणेश चतुर्थी पर प्रॉपर मराठी लुक पाने के लिए आप नौवारी साड़ी ट्राय करें। सई की ऑरेंज साड़ी फेस्टिवल के लिए परफेक्ट हैं। झुमकों और मिनिमल मेकअप के साथ इसे पहनें। 

Image credits: insta

बनारसी नौवारी साड़ी

बनारसी नौवारी साड़ी भी आप गणेश चतुर्थी पर स्टाइल कर सकती हैं। सई ने ब्लू और ग्रीन डबल शेड में साड़ी पहनी हैं। एक्ट्रेस ने हैवी इयरिंग्स और ज्वेलरी के साथ इसे कैरी किया है। 

Image credits: insta

रेड-ग्रीन साड़ी

गणेश चतुर्थी पर पर आयशा सिंह की रेड-ग्रीन कॉम्बिनेशन साड़ी भी बेस्ट हैं। आप मराठी नथ और गजरे के साथ लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं। 

 

 

Image credits: insta

नेट साड़ी

गणेश चतुर्थी पर आप नेट साड़ी को भी ऑप्शन बना सकती हैं। इसके साथ आप फ्लावर ज्वेलरी और मराठी नथ पहन सकती हैं। ये आपको एलिगेंट लुक देगी। 

Image credits: insta

बनारसी साड़ी

आयशा की बनारसी साड़ी विथ वेलवेट ब्लाउज गणेश चतुर्थी के लिए बेस्ट हैं। आप कुछ सिंपल पहनना चाह रही हैं तो इसे ट्राय करें। आप साड़ी के साथ चोकरनेस नेकलेस को पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

जर्मनी, पाकिस्तान समेत100 देशों में इस दिन मनाया जाता है Teachers Day

Teachers Day 2023: शिक्षक दिवस से जुड़े ये फैक्ट नहीं जानते होंगे आप

Teachers day- बॉलीवुड के ये SuperStars कभी स्कूलों में पढ़ाते थे

Teachers day - ऐसे करें स्पीच तैयार आपके टीचर हो जाएंगे इम्प्रेस