Lifestyle

दुर्गा पूजा में बनाएं Braid Hair Style- लगेंगी अप्सरा

Image credits: our own

सिम्पल ब्रैड स्टाइल

सिंपल ब्रेड बना कर चौड़े या पतले डिजाइन वाले रिबन लगा कर कम्प्लीट करें। इसके लिए आप चाहे तो हेयर एक्सटेंशन लगाकर बालों की लेंथ को लम्बा भी कर सकती हैं। 

Image credits: our own

मल्टी ब्रैड हेयर स्टाइल

4 से 6 ब्रेड बनाकर बोक पिंस की मदद से स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के हेयर स्टाइल के साथ छोटे-छोटे बीऔर हेयर एक्सेसरीज की मदद से अपने लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: our own

लूज़ ब्रैड स्टाइल

लूज़ ब्रेड स्टाइल के साथ हेयर एक्सेरीज़ से ये लुक बहुत सुंदर लग रहा है। लहंगे के साथ बहुत जंचेगा ये हेयर स्टाइल। 

Image credits: our own

सिम्पल ब्रैड स्टाइल

सिंपल छोटी बना कर उसमे फूलों की एक्सेज़रीज़ जड़ दी गयी है, सिर्फ कुछ फूलों से पूरा लुक बदल गया है। 

Image credits: our own

वॉटर फॉल ब्रैड स्टाइल

वॉटर फॉल ब्रेड स्टाइलमें आप कलरफुल थ्रेड्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Image credits: our own

साइड ब्रैड स्टाइल

साइड ब्रैड स्टाइल को जुड़े के साथ एन्हैंस किया गया है।  ये लुक लहंगे और साड़ी दोनों के साथ अच्छा लगता है। 

Image credits: our own

फिशटेल ब्रैड स्टाइल

फिशटेल स्टाइल में भी आप हेर एक्सेज़रीज़ लगा सकती है।  अगर बैकलेस है तो सिंपल भी छोड़ सकती हैं। 

Image credits: our own

Kanya Pujan Gift: 100 रुपए में कन्याओं को दें ये 7 स्पेशल गिफ्ट

करवाचौथ पर न्यूली ब्राइड पहनें Kiara Advani के 9 Hot लहंगा-चोली

दिवाली में सभी पर गिरेगी बिजली-फ्लॉन्ट करें शिल्पा शेट्टी जैसी स्लीव्स

मुकेश अंबानी के Antilia से भी ज्यादा महंगी हैं दुनिया की ये 5 पेटिंग