Lifestyle
सिंपल ब्रेड बना कर चौड़े या पतले डिजाइन वाले रिबन लगा कर कम्प्लीट करें। इसके लिए आप चाहे तो हेयर एक्सटेंशन लगाकर बालों की लेंथ को लम्बा भी कर सकती हैं।
4 से 6 ब्रेड बनाकर बोक पिंस की मदद से स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के हेयर स्टाइल के साथ छोटे-छोटे बीऔर हेयर एक्सेसरीज की मदद से अपने लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं।
लूज़ ब्रेड स्टाइल के साथ हेयर एक्सेरीज़ से ये लुक बहुत सुंदर लग रहा है। लहंगे के साथ बहुत जंचेगा ये हेयर स्टाइल।
सिंपल छोटी बना कर उसमे फूलों की एक्सेज़रीज़ जड़ दी गयी है, सिर्फ कुछ फूलों से पूरा लुक बदल गया है।
वॉटर फॉल ब्रेड स्टाइलमें आप कलरफुल थ्रेड्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
साइड ब्रैड स्टाइल को जुड़े के साथ एन्हैंस किया गया है। ये लुक लहंगे और साड़ी दोनों के साथ अच्छा लगता है।
फिशटेल स्टाइल में भी आप हेर एक्सेज़रीज़ लगा सकती है। अगर बैकलेस है तो सिंपल भी छोड़ सकती हैं।