Lifestyle

Kanya Pujan Gift: 100 रुपए में कन्याओं को दें ये 7 स्पेशल गिफ्ट

Image credits: X@rkmbelurmath

23 अक्टूबर को मनाई जाएगी नवमी

नवमी कन्या पूजन 23 अक्टूबर को मनाई जाएगी। अगर प्रसाद और गिफ्ट लेकर कनफ्यूज हैं तो आप इन आईडियो को फॉलो कर सकती हैं। 

Image credits: FB@TheRadhaLove

पूरी-चने हलवे का लगाए भोग

कन्या भोज पर आप  पूरी-चने और हलवा बनाएं। सबसे पहले माता रानी को इसका भोग लगाएं और बाद में कन्याओं को खिलाएं 

 

 

Image credits: our own

Pencil Bag

कन्याओं के लिए कम बजट में पेंसिल बेग खरीद सकते हैं। ये बजट फ्रेंडली होने के साथ उनके काम भी आ सकता है। आपको 70-80 रुपए में अच्छा पेंसिल बैग मिल जाएगा।  

Image credits: our own

puzzle game

बच्चों को गेम बहुत पसंद होते हैं। आप कन्या भोज पर पजल गेम्स भी गिफ्ट कर सकती हैं। ये आपको 100 रुपए के अंदर आराम से मिल जाएगा। 

Image credits: our own

pencil set

पेंसिल सेट कन्या पूजन के लिए बेस्ट गिफ्ट है। आप बच्चों को नॉर्मल और नियॉन पेंसिल सेट गिफ्ट कर सकती हैं। इस खरीदने के लिए ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे। 

Image credits: our own

Pen set

अगर आप बच्चों को ऐसी चीज गिफ्ट करना चाहती हैं जो उनके काम आ सके तो पेन सेट बेस्ट हैं। आपको 100 रुपए के अंदर अच्छा पेन सेट मिल जाएगा। 

Image credits: our own

Gift Hamper

मार्केट में आपको कई गिफ्ट हैंपर मिल जाएंगे। जिसे आप गिफ्ट कर सकती हैं। अगर आपका बजट हाई है तो हैंपर में पैसे और कपड़े भी रख सकती हैं। 

Image credits: our own

करवाचौथ पर न्यूली ब्राइड पहनें Kiara Advani के 9 Hot लहंगा-चोली

दिवाली में सभी पर गिरेगी बिजली-फ्लॉन्ट करें शिल्पा शेट्टी जैसी स्लीव्स

मुकेश अंबानी के Antilia से भी ज्यादा महंगी हैं दुनिया की ये 5 पेटिंग

आलीशोन हवेली, अरबों के मालिक, जानिए कौन हैं कोलकाता के सबसे अमीर शख्स