न्यूली ब्राइड जरूर पहनें Yami Gautam के ये सूट, नंद पूछेंगी दाम
lifestyle Sep 19 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
ब्लू सूट
शादी के बाद मॉर्डन और एथनिक दोनों लुक यामी गौतम का ब्लू सूट से ले सकती हैं। वी नेक लाइन के साथ सिंपल सूट को आप स्टाइल करें। रेड लिपस्टिक अटायर से मैच करेगी।
Image credits: insta
Hindi
गोल्डन सूट
शादी के बाद अगर आप घूमने का प्लान बना रही है तो यामी का प्योर गोल्डन साइड कट सूट स्टाइल करें। आप बन और लाइट लिपस्टिक के साथ इसे कैरी कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
स्लेटी सूट
शादी के बाद आप यामी के स्लेटी सूट को स्टाइल करें। एक्ट्रेस ने पिंक दुपट्टे और लटकन इयररिंग्स के साथ इसे वियर किया है। आप इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
को आर्ड सेट
यामी का फ्लोरल प्रिंट को आर्ड सूट शादी के बाद परफेक्ट है। प्लिजिंग ब्लाउज और मेचिंग श्रग स्टाइलिश लुक दे रहे हैं। आप चोकर नेकपीस के साथ इसे स्टाइल करें।
Image credits: insta
Hindi
मैक्सी ड्रेस
आप यामी की प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस को भी कैरी कर सकती हैं। ये दिखने मे सुंदर है और काफी लाइटवेट भी। आप मिनिमल मेकअप के साथ ड्रेस को स्टाइल करें।
Image credits: insta
Hindi
प्रिंटेड अनारकली सूट
थ्री डी प्रिंटेड अनारकली सूट में यामी फैशन गोल्स दे रही हैं। न्यूली ब्राइड के लिए हैवी सूट के लिए ये परफेक्ट है।
Image credits: insta
Hindi
कफ्तान सूट
यामी का मरुन कलर का कफ्तान सूट काफी स्टाइलिश है। आप वाइन लिपस्टिक और सैंडल्स के साथ इसे पेयर कर सकती हैं।