न्यूली ब्राइड जरूर पहनें Yami Gautam के ये सूट, नंद पूछेंगी दाम
Hindi

न्यूली ब्राइड जरूर पहनें Yami Gautam के ये सूट, नंद पूछेंगी दाम

ब्लू सूट
Hindi

ब्लू सूट

शादी के बाद मॉर्डन और एथनिक दोनों लुक यामी गौतम का ब्लू सूट से ले सकती हैं। वी नेक लाइन के साथ सिंपल सूट को आप स्टाइल करें। रेड लिपस्टिक अटायर से मैच करेगी। 

Image credits: insta
गोल्डन सूट
Hindi

गोल्डन सूट

शादी के बाद अगर आप घूमने का प्लान बना रही है तो यामी का प्योर गोल्डन साइड कट सूट स्टाइल करें। आप बन और लाइट लिपस्टिक के साथ इसे कैरी कर सकती हैं।

Image credits: insta
स्लेटी सूट
Hindi

स्लेटी सूट

शादी के बाद आप यामी के स्लेटी सूट को स्टाइल करें। एक्ट्रेस ने पिंक दुपट्टे और लटकन इयररिंग्स के साथ इसे वियर किया है। आप इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

को आर्ड सेट

यामी का फ्लोरल प्रिंट को आर्ड सूट शादी के बाद परफेक्ट है। प्लिजिंग ब्लाउज और मेचिंग श्रग स्टाइलिश लुक दे रहे हैं। आप चोकर नेकपीस के साथ इसे स्टाइल करें। 

Image credits: insta
Hindi

मैक्सी ड्रेस

आप यामी की प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस को भी कैरी कर सकती हैं। ये दिखने मे सुंदर है और काफी लाइटवेट भी। आप मिनिमल मेकअप के साथ ड्रेस को स्टाइल करें। 

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड अनारकली सूट

थ्री डी प्रिंटेड अनारकली सूट में यामी फैशन गोल्स दे रही हैं। न्यूली ब्राइड के लिए हैवी सूट के लिए ये परफेक्ट है। 

Image credits: insta
Hindi

कफ्तान सूट

यामी का मरुन कलर का कफ्तान सूट काफी स्टाइलिश है। आप वाइन लिपस्टिक और सैंडल्स के साथ इसे पेयर कर सकती हैं।

Image credits: insta

दुल्हन के लिए बेस्ट हैं Kajal Aggarwal के 7 लहंगे

शाहरुख का पहला डायलॉग सियावर रामचंद्र की जय में सिर्फ "जय" था

पड़ोसन भी पूछेंगी दाम, जब करवाचौथ पर पहनेंगी Sonam Bajwa के ये सूट

बेटे से 19 साल छोटी है ये एक्ट्रेस, Finance Minister से है खास कनेक्शन