पड़ोसन भी पूछेंगी दाम, जब करवाचौथ पर पहनेंगी Sonam Bajwa के ये सूट
Hindi

पड़ोसन भी पूछेंगी दाम, जब करवाचौथ पर पहनेंगी Sonam Bajwa के ये सूट

पाकिस्तानी सूट (Pakistani Suit)
Hindi

पाकिस्तानी सूट (Pakistani Suit)

करवाचौथ पर आप सोनम बाजवा का पिंक हैवी एंब्रॉयडरी का पिंक पाकिस्तानी सूट वियर करें। ये दिखने में हैवी और फ्यूजन लुक देता है। लाइटवेट इयररिंग्स और ओपन हेयर के साथ आप इसे कैरी करें। 

Image credits: insta
प्रिंटेड सूट (Printed suit design)
Hindi

प्रिंटेड सूट (Printed suit design)

आपको प्रिंटेड सूट पसंद हैं तो करवाचौथ पर एक्ट्रेस का ऑरेंज प्रिंटेड सूट वियर करें। अनारकली स्टाइल और डार्क यलो दुपट्टे के साथ इसे टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: insta
शरारा सूट (sharara suit design)
Hindi

शरारा सूट (sharara suit design)

करवाचौथ पर आप सोनम का ब्लू शरार पैटर्न सूट पहन सकती हैं। सूट औऱ स्लीव्स में मिरर वर्क है। जो दिखने में काफी अट्रेक्टिव है। आप दीवाली पर भी इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

सलवार कमीज (latest salwar kameej)

हैवी एंब्रॉयडरी वाली पर्पल कुर्ती और प्रिंटेड और प्रिंटेड सलवार करवाचौथ के लिए बेस्ट है। ये अटायर मॉर्डन लुक देगा। आप इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ इसे स्टाइल करें। 

Image credits: insta
Hindi

लॉन्ग कुर्ता सेट ( Kurta set design)

करवाचौथ पर आप सोनमा का यलो लॉन्ग कुर्ता सूट स्टाइल करें। सिल्वर-पिंक एंब्रॉयडरी डिंफरेंट लुक दे रहे हैं। आप हल्दी फंक्शन में भी इसे वियर कर सकती हैं। सूट के साथ रेड लिपस्टिक लगाएं।

Image credits: insta
Hindi

कफ्तान सूट (Kaftan Styled Salwar Suit)

पिंक कफ्तान सूट में एक्ट्रेस कहर ढा रही हैं। करवाचौथ पर मॉर्डन लुक पाने के लिए आप इसे वियर कर सकती हैं। सूट में ब्लू बॉर्डर और नेक लाइन में हैवी एंब्रॉयडरी का वर्क है। 

Image credits: insta
Hindi

अंगरखा ग्रीन सूट (Angrakha suit design)

करवाचौथ के लिए आप सोनम का अंगरखा ग्रीन सूट स्टाइल करें। सिंपल सूट में गोल्डन कलर का बॉर्डर है। आप हैवी इयररिंग्स और बन के साथ इसे रिक्रिएट कर पहन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ऑरगेंजा सूट (organza suit design)

क्रीम कलर के ऑरगेंजा सूट में सोनम कहर ढा रही हैं। आप करवाचौथ पर सेम स्टाइल का डार्क कलर सूट स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने सिल्वर ज्वेलरी मिनिमल मेकअफ के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta

बेटे से 19 साल छोटी है ये एक्ट्रेस, Finance Minister से है खास कनेक्शन

Ganesh Chaturthi 2023- घर पर बप्पा की स्थापना का जानें सही मुहूर्त

गणेश चतुर्थी पर यंग गर्ल्स पहनें Anushka Shen के ये सलवार-सूट

शानदार बॉलिंग,अंबानी के लिए काम, इस बॉलर की नेट वर्थ कर देगी हैरान