कैंसर के बारे में ऑनलाइन फैली गलत जानकारी, क्या आप ये जानते हैं?
Hindi

कैंसर के बारे में ऑनलाइन फैली गलत जानकारी, क्या आप ये जानते हैं?

कैंसर घातक बीमारी
Hindi

कैंसर घातक बीमारी

कैंसर दुनिया भर में मौतों का दूसरा सबसे बड़ा कारण है, जिसके कारण हर साल लाखों लोग अपनी जान गवा देते हैं। भारत में भी यह खतरा तेजी से बढ़ रहा है।
 

Image credits: Getty
कैंसर का समय पर इलाज जरूरी
Hindi

कैंसर का समय पर इलाज जरूरी

विशेषज्ञों के अनुसार, कैंसर का समय पर निदान न हो पाना ही इसके बढ़ने और जानलेवा होने का मुख्य कारण है। सही जानकारी से बीमारी का इलाज आसान हो सकता है।

Image credits: Getty
कैंसर के बारे में है ऑनलाइन गलत जानकारी
Hindi

कैंसर के बारे में है ऑनलाइन गलत जानकारी

रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कैंसर से जुड़ी अधिकांश जानकारी ऑनलाइन गलत और भ्रमित करने वाली होती है। क्या आप भी इनमें से कुछ गलत तथ्यों पर विश्वास कर रहे हैं?

Image credits: Getty
Hindi

मिथ: कैंसर पीड़ित के संपर्क में नहीं रहना चाहिए

सच: कैंसर एक संक्रामक बीमारी नहीं है, यह किसी भी तरह से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता।

Image credits: Getty
Hindi

मिथ: कैंसर का मतलब मौत

सच: कैंसर गंभीर है, लेकिन इससे जान बच सकती है अगर इसका इलाज जल्दी शुरू किया जाए। सही समय पर इलाज से कैंसर ठीक भी हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

मिथ: कैंसर सिर्फ बुजुर्गों को होता है

सच: कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है, और हाल के वर्षों में युवा आबादी में भी इसके मामले बढ़ रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मिथ: मोबाइल और माइक्रोवेव से कैंसर होता है

सच: मोबाइल और माइक्रोवेव से कैंसर होने का कोई ठोस प्रमाण नहीं है। हालांकि, सावधानी बरतना हमेशा बेहतर है। फिर भी इनसे फैलने वाले ​रेडिएशन से हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती है।
 

Image credits: Getty

आपकी हल्दी असली या नकली? घर बैठे जांचे, 6 आसान तरीके 

ठंड में लहसुन बनेगा आपका हेल्थ गार्ड: जानें कैसे

बालों के दुश्मन डैंड्रफ को कैसे कहें 'टाटा-बाय बाय', जानें टिप्स

पपीता खाने से पहले सावधान! इन लोगों के लिए बन सकता है ज़हर